CG Prime News@दुर्ग.Placement camp in Durg on June 20, recruitment for 43 posts प्राइवेट सेक्टर्स में जॉब (JOB) की तलाश कर रहे युवाओं के सुनहरा मौका है। दुर्ग में 20 जून को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 43 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 20 जून को सुबह 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट केम्प में विक्चिन्स कंसलटेन्ट प्राइवेट लिमि. के कुल 23 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती
कलर्स चिल्ड्रन हॉस्पिटल दुर्ग के 20 पदों के लिए भी प्लेसमेंट कैंप के जरिए भर्ती की जाएगी। जिसमें प्रमोटर्स के 23 पद, स्टाफ नर्स के 20 पद शामिल हैं। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय के उपसंचालक आरके कुर्रे से मिली जानकारी के अनुसार सभी पदों के लिए वेतन 8000 रूपए से 15000 रूपए तक तय किया गया है। 10वीं, 12वीं, व्ही.टी.पी/एएनएम/जीएनएम/बीएससी नर्सिंग/डिप्लोमा शैक्षणिक योग्यता धारी आवेदक इस प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है।
यहां मिलेगी डिटेल
विस्तृत जानकारी के लिए Chhattisgarh Rozgar App एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg या रोजगार कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है। इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट/रोजगार मेला में में उपस्थित हो सकते हैं।

