रायपुर। छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का एक के बाद एक खुलासा हो रहा है। आए दिन दुर्ग से लेकर रायपुर और सरगुजा से लेकर पेंड्रा तक देह व्यापार के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी पकड़ में आया। यहां कॉल गर्ल और ग्राहक को सेक्स करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
कॉल गर्ल किराए के मकान में धंधा चल रही थी। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि तीन लड़कियां किराए के मकान में देह व्यापार कर रही है। मामला रायपुर के भाटा गांव में स्थित इटालिया हाउस का है, जिसे लड़कियों ने किराए पर लिया था। सूचना को पुख्ता करने के लिए रायपुर पुलिस ने अपने एक सिपाही को ग्राहक बनाकर भेजा। कॉल गर्ल के साथ ₹1500 में सेक्स की बात पक्की हुई।
मिस कॉल से हुई घेराबंदी
ग्राहक बनकर युवक मकान के अंदर गया और कुछ देर में उसने पुलिस को मिस कॉल कर देह व्यापार की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मकान को चारों ओर से घेर लिया और दरवाजा खुलाया। अंदर से चार लड़कियां मिली जिससे उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम रुषा खरे पति धनउ खरे उम्र 38 वर्ष निवासी अंबेडकर नगर पेंड्रावन थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़, धनेश्वरी मरकाम पति ध्रुव मरकाम उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम महुआ टिकरा जमगला सरगुजा, बिंदिया सिदार पिता विदुर सिदार उम्र 20 वर्ष निवासी बेलाडुला जैजैपुर जांजगीर चांपा, सीताबाई बरेठ पति राजू बरेठ 37 वर्ष निवासी रायगढ़ किरोड़ीमल नगर शामिल है।
नए और यूज्ड कंडोम मिले
दीपक मिश्रा द्वारा देह व्यापार करने के लिए दिए 500-500 का तीन नोट कुल ₹1500 और रुषा के बैग एवं घर के कमरों से दो नग उस्ताद कंपनी का साबूत, 5 नग कंडोम का फटा रेपर एवं 7 नग उपयोग हुआ कंडोम बरामद कर समक्ष गवाह के जब्त किया गया।
तीन लड़कियों का कथन लेने पर बताएं कि रुषा खरे काम दिलाने व अधिक पैसा मिलने के नाम पर रायपुर लाकर जबरदस्ती देह व्यापार कराने लगी। Sarguja girls sex racket इस प्रकार आरोपीगण डेविड व रुषा खरे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 224/2025 धारा धारा 4.5.7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 पंजीबद्ध कर आरोपिया रूषा खरें को दिनांक 31.05.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

