Home » Blog » Durg: भय दिखाकर रकम वसूली, जेल का प्रहरी गिरफ्तार 

Durg: भय दिखाकर रकम वसूली, जेल का प्रहरी गिरफ्तार 

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

CG Prime News@ दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भय दिखाकर रकम वसूली करने के मामले में पुलिस ने एक जेल प्रहरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जेल प्रहरी दिवाकर सिंह पैकरा को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि हनुमान नायक उर्फ हनु उम्र 28 साल, पता मरोदा टैंक निवासी ने 2 अप्रैल को पदमनाभपुर थाने में की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पूर्व में प्रकरण के पांच आरोपियों इसराइल कुमार, अजय दीवान, प्रतीक वासनिक, संजय वासनिक एवं लोकेश्वरी साहू को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। विवेचना के दौरान आरोपी प्रतीक वासनिक ने जेल प्रहरी दिवाकर सिंह पैकरा को पैसे भेजना बताया था।

प्रकरण में जेल प्रहरी का नाम आने पर जेल प्रशासन के सहयोग से जेल प्रहरी दिवाकर सिंह पैकरा से पूछताछ करने पर बताया कि जेल में निरूद्ध बंदी संदीप वासनिक द्वारा आरोपी प्रतीक वासनिक के माध्यम से इसे पैसा भिजवाया है, जो जेल में सामान पहुंचाने के एवज में लिया जाना स्वीकार किया।

आरोपी के मोबाइल फोन पे पर रकम आना पाया गया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व स्टेटमेंट जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी

1- इसराइल कुमार 36 वर्ष प्रगति नगर गुरुद्वारे के सामने, छावनी

2- अजय दीवान 27 वर्ष शंकर नगर, दुर्गा चौक, मोहन नगर

3- प्रतीक वासनिक 24 वर्ष साक्षरता चौक चेतन किराना के पास केम्प-1 छावनी

4- संजय वासनिक 31 वर्ष गजानन मंदिर के पास मोहन नगर

5- लोकेश्वरी साहू 23 वर्ष साक्षरता चौक केम्प-1 छावनी

वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी

दिवाकर सिंह पैकरा उम्र 35 निवासी जनता मार्केट एलआईजी 554 प‌द्मनाभपुर, जिला-दुर्ग

ad

You may also like