भालू के हमले से 2 ग्रामीणों की मौत, वनकर्मी पर भी किया जानलेवा हमला, देखें Live Video

कांकेर। Live Video छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने हैं, जिसमें भालू ने वनकर्मी पर हमला किया था, जिसका लाइव वीडियो अब सामने आया है। वहीँ डोंगरकट्टा गांव में भालू के हमले में 2 लोगों की मौत भी हुई थी।

Live video

Live Video पिता पुत्र की हो गई मौत

बता दें कि भालू के हमले में पिता और बेटे की मौत हो गई। वहीं एक युवक और वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। Live Video जिसके बाद घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया गया। यह मामला वन परिक्षेत्र कोरर के ग्राम डोंगरकट्टा है।