CG Prime News@भिलाई. घर के पास में बच्चे कैरम खेल रहे थे। ९ साल की पीया नेताम घर से निकली और कैरम खेलने की इच्छा जाहिर की, लेकिन बच्चों ने उसे खिलाने से मना कर दिया। वह घर गई और एडवेस्टर सीट की पाइप से फांसी लाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए शिफ्ट किया।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी वंदिता पानिकर ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे वार्ड-1 ग्राम खम्हरिया की घटना है। सेवक राम नेताम (60 वर्ष) के 12 बच्चे है, जिसमें पीया नेताम (9 वर्ष) जुड़वा बेटी है। पड़ोसी बच्चे और उसकी एक बहन कैरम खेल रही थी। पीया पहुंची और वह भी कैरम खेलने की जिद करने लगी। बच्चों ने उसे कैरम खिलाने से मना कर दिया, जिससे वह नाराज होकर अपने घर पहुंची। पैरेट्स से कहने लगी कि वो लोग उसे कैरम नहीं खिला रहे है। इतना बोलकर रोने लगी। पास में ही रहने वाली अपनी बड़ी बहन के घर जाने के लिए जिद करने लगी, लेकिन पैरेट्स उसे वहां भी नहीं भेजा। वह घर गई और एडवेस्टर सीट वाले कमरे की उंचाई ज्यादा नहीं थी और वह बेड पर चढ़कर पाइप में रस्सी से फंदा बनाई और झूल गई। परिजनों को जब तक पता लगा। तब तक देर हो चुकी थी। परिजन उसे फंदा से उतार कर श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

