Home » #chattisgarh news
Tag:

#chattisgarh news

सुरक्षा में तैनात थे 1 हजार पुलिस जवान

बलौदा बाजार भाटापारा|गिरोधपुरी धाम (Girodhpuri dham) में 4 से 6 मार्च 2025 तक आयोजित ऐतिहासिक गिरोधपुरी मेला सफलता पूर्वक एवं शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मेला में लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिनकी सुरक्षा एवं सुविधा के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे।

गुमशुदा 92 लोगों को मिलाया उनके परिजनों से

मेला परिसर में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए गए थे, जिनकी सहायता से गुम हुए कुल 92 लोगों को सकुशल खोजकर उनके परिजनों को सौंपा गया। इस सराहनीय प्रयास से कई परिवारों को राहत मिली।

सुरक्षा के लिए 1000 पुलिस बल की तैनाती

मेले की सुरक्षा के लिए 27 राजपत्रित अधिकारियों सहित 30 निरीक्षक, 64 उपनिरीक्षक, 116 प्रधान आरक्षक, 763 आरक्षकों सहित कुल 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी के लिए 72 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिससे सुरक्षा पर पैनी नजर रखी जा सके।

यातायात प्रबंधन और संदिग्धों की निगरानी

मेला क्षेत्र में 08 मुख्य पार्किंग स्थल बनाए गए थे, जिनमें छाता पहाड़ और शेरे पंजा स्थल को प्रमुख पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया। इसके अलावा, बाहरी राज्यों से आकर ठेला-खोमचा लगाने वालों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए सर्च स्लिप भरी गई, जिसमें कुल 132 लोगों का पंजीयन किया गया।

आपातकालीन सेवाओं की तैनाती

मेले में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए 22 प्रशिक्षित गोताखोरों को 24 घंटे जोंक नदी और अन्य जल स्त्रोतों पर तैनात किया गया। साथ ही, 07 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 15 से अधिक फिक्स पॉइंट बनाए गए, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

सूचना संचार और श्रद्धालुओं की सुविधा

मेले में सूचना संचार को सुलभ बनाने के लिए 100 मैनपैक सेट और 30 स्टैटिक सेट लगाए गए। इसके अलावा, पैदल श्रद्धालुओं के लिए अलग मार्ग और मजबूत बैरिकेडिंग की गई, जिससे उनकी आवाजाही सुगम बनी रहे।

मधुमक्खी के 60 से अधिक छत्ते हटाए गए

मेले के दौरान वन विभाग और पुलिस की टीम ने मिलकर नवनिर्मित जैतखाम एवं अन्य क्षेत्रों से 60 से अधिक मधुमक्खी के छत्तों को सुरक्षित हटाया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

शांतिपूर्ण समापन

इस वर्ष का गिरोधपुरी मेला सुरक्षा, सुगम यातायात और बेहतर प्रशासनिक प्रबंधन के कारण अत्यंत सफल और शांतिपूर्ण रहा। पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों के सहयोग से यह आयोजन बिना किसी बड़ी दुर्घटना के संपन्न हुआ, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुखद अनुभव प्राप्त हुआ।

पुलिस नोटिस का नहीं दे रही थी जवाब

CG prime News@भिलाई. रिसाली स्थित मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस लिमिटेड कंपनी (Manipuram Gold finance limited company) ब्रांच की मैनेजर (manager) लक्ष्मी यादव (30 वर्ष) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) के मुताबिक वह बेईमानी (fraud) से 23 तोला सोना को खरीदकर गिरवी रखवा लिया। पुलिस की नोटिस का अनसुना करती रही। पुलिस (Police) ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 420, 406, 411, 120 बी के तहत जुर्म दर्ज किया है। पूर्व में आरोपी विवेक शर्मा की गिरफ्तारी हो चुकी थी।

नेवई टीआई आनंद शुक्ला ने बताया कि 4 अक्टूबर को रिसाली गांव लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक हेमंत सोनी ने शिकायत की। 13 से 17 मई 2024 के बीच वैशाली नगर निवासी विवेक शर्मा ने उसकी दुकान से लगभग 23 तोला सोने के आभूषण कीमत 18 लाख 71 हजार 282 रुपए का खरीदा। उसने 10 लाख रूपए का चेक भरकर दिया। जब उस चेक को बैक (bank) में लगाया तो बाउंस हो गया। जब उसे जाानकारी दी। तब विवेक ने फिर से चेक दे दिया। वह भी बाउंस हो गया। रकम मांगने पर वह घुमाते रहा। शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी पर कार्रवाई की।

यह भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ के 6 जिले में ACB Raid, GRP के तीन कांस्टेबल के घर मिले लाखों के जेवर और प्रॉपर्टी के कागज

धोखाझड़ी में शामिल होकर ज्वेलरी को लोन पर रखी

पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी विवेक शर्मा ने पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि धोखाधड़ी से खरीदी की गई ज्वेलरी को मणप्पुरम फायनेंस लिमिटेड कंपनी (Manipuram Gold finance limited company) रिसाली में गिरवी रखा। जब उक्त ज्वेलरी के बारे में मणप्पुरम फायनेंस लिमिटेड कंपनी रिसाली के प्रबंधक को गिरवी रखे सोने को पेश करने को कहा गया। मैनेजर उसे पेश नहीं किया। उसे नोटिस भेजकर सोना प्रस्तुत करने की कहा गया, लेकिन ब्रांच मैनेजर लक्ष्मी यादव निवासी सोरिद नगर धमतरी ने ज्वेलरी को पेस नहीं किया। आरोपी के कृत्य में अपराधिक षडयंत्र का साथ देना पाया जाने पर ब्रांच मैनेजर लक्ष्मी यादव को गिरफ्तार किया गया। न्यायिक रिमांड भेजा गया।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. ACB raid in 6 districts of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में रविवार को ACB ने प्रदेश 6 जिलों में एक साथ छापेमार कार्रवाई की। घूसखोरों bribe case in cg और आय से अधिक संपत्ति के मामलों में एसीबी ने यह कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार एसीबी ने तीन जीआरपी कांस्टेबल और घूस लेते गिरफ्तार एक लेखा अधिकारी के घर और उनसे जुड़े ठिकानों पर छापा मारा है।

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में गांजा तस्करी करते पकड़े गए GRP के तीन आरक्षक मन्नू प्रजापति, संतोष कुमार राठौर और लक्ष्मण गाइन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया है। एसीबी की टीम ने उनके घरों और रायपुर-बिलासपुर की 6 टीमों ने बिलासपुर, कोरबा, गरियाबंद और कोंडागांव में छापा मारा है।

दस्तावेजों की जांच में जुटी टीम
छापे के दौरान जीआरपी के तीनों तीनों कांस्टेबल के निवास स्थानों और अन्य जगहों से लाखों रुपए के कीमती आभूषण, मकान-जमीन के दस्तावेज, कई बैंक अकाउंट और निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। फिलहाल टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।

निलंबित अधिकारी के घर पर भी मारा छापा
ट्रेन में गांजा तस्करी मामले में पूर्व जीआरपी आरक्षकों से जुड़े 8 ठिकानों पर दबिश दी गई। इसके अलावा कवर्धा जिले के जनपद पंचायत बोड़ला के निलंबित सहायक लेखा अधिकारी नरेन्द्र कुमार राउतकर के ठिकानों से लाखों कीमती जेवर और प्रॉपर्टी के पेपर मिले। एसीबी उन सभी दस्तावजों की जांच कर रही है।

CG Prime News@भिलाई. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को सुपेला थाना क्षेत्र के स्मृति नगर चौकी में प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। इस कार्रवाई के तहत आरोपी के खिलाफ धारा-7, पीसीसी एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह मामला नेहरू नगर निवासी विवेक साहू की शिकायत पर सामने आया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सहरिल और शेखर प्रजापति नामक दो भाइयों ने उसका महंगा मोबाइल तोड़ दिया था। इस मामले की जांच स्मृति नगर चौकी के प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा कर रहे थे।

सिन्हा ने विवेक साहू से मामले को रफा-दफा करने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद विवेक ने रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। एसीबी की टीम ने ट्रैप के तहत रामकृष्ण सिन्हा को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।

CG Prime News@Bhilai. दुर्ग बाईपास पर शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाराष्ट्र के बीड़ जिले से जगन्नाथपुरी जा रहे एक परिवार की कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। यह हादसा इतना भीषण था कि कार के ड्राइवर अभिमान सार राव प्रभाले (45) की मौके पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई

हादसा उस समय हुआ जब परिवार जगन्नाथपुरी की ओर जा रहा था। दुर्ग बाईपास पर उनकी कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। टक्कर के कारण कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सात लोग गंभीर रूप से घायल

कार में सवार अन्य सात लोग, जिनमें तीन पुरुष, तीन महिलाएं और एक तीन साल का बच्चा शामिल है, बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत दुर्ग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों में से तीन की हालत बेहद गंभीर है।

मृतक और घायलों की पहचान

मृतक अभिमान सार राव प्रभाले (ड्राइवर),घायल: पुरुष: अजय प्रभाले (42), सुरेश प्रभाले (38), अनिल प्रभाले (40), महिलाएं: लता प्रभाले (35), सीमा प्रभाले (30), राधा प्रभाले (28), बच्चा: अर्जुन (3 साल)

हादसे का कारण

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार की गति काफी तेज थी, और संभवतः ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। बाईपास पर ट्रक से हुई टक्कर ने हादसे को और भी गंभीर बना दिया।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा सकता है। इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर गाड़ी चलाते समय सतर्कता बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

CG Prime News@Raipur. रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा को 46,167 वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत का परचम लहराया। यह जीत भाजपा के लिए एक मजबूत संदेश है और पार्टी के जनाधार को और सुदृढ़ करती है।

गौरतलब है कि किसी भी राउंड में कांग्रेस के आकाश शर्मा बढ़त हासिल नहीं कर सके। सुनील सोनी ने पहले चक्र से ही अपनी पकड़ मजबूत रखी और अंतिम राउंड तक बढ़त को बनाए रखा।

16 राउंड की गिनती में भाजपा का दबदबा

इस उपचुनाव में कुल 16 राउंड की मतगणना हुई, जिसमें हर राउंड में सुनील सोनी ने बढ़त बनाए रखी।
• भाजपा को कुल 74,782 वोट मिले।
• कांग्रेस को 36,005 वोट पर ही संतोष करना पड़ा।

पिछले चुनाव की तुलना

2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने 67,000 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। इस उपचुनाव में हालांकि मतदान प्रतिशत कम रहा, फिर भी भाजपा ने 46,167 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर एक बार फिर अपनी मजबूत स्थिति साबित की।

महत्वपूर्ण वार्डों में भी कांग्रेस पिछड़ी

इस उपचुनाव की मतगणना में यह बात सामने आई कि जिन क्षेत्रों में कांग्रेस को जीत की उम्मीद थी, वहां भी भाजपा ने बढ़त बनाई।
• महापौर एजाज ढेबर और नगर सभापति प्रमोद दुबे के वार्डों में भी कांग्रेस पिछड़ गई, जो पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है।

भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल

सुनील सोनी की जीत के बाद भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है।
• बृजमोहन अग्रवाल समेत पार्टी के कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहां पहुंचे।
• ढोल-नगाड़ों की गूंज और आतिशबाजी के बीच कार्यकर्ताओं ने इस बड़ी जीत का उत्सव मनाया।

50% मतदान, मजबूत संदेश

इस बार कुल मतदान प्रतिशत 50% रहा, जो पिछले चुनावों की तुलना में कम था। बावजूद इसके भाजपा ने यह जीत दर्ज की, जो कांग्रेस के लिए आत्ममंथन का विषय है।

भविष्य के लिए संकेत

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आगामी राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकते हैं। यह जीत भाजपा के लिए न केवल आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है, बल्कि रायपुर में पार्टी की पकड़ को और मजबूत करने का संकेत भी देती है।

निवेशकों की शिकायत पर धोखाधड़ी और विश्वासधात करने का प्रकरण दर्ज

CG Prime News@भिलाई. धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद आरोपी डॉ. एमके खंडूजा के खिलाफ स्मृति नगर चौकी पुलिस ने एक और धोखाधड़ी और व्यवसायिक विश्वासघात करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी डॉ. खंडूजा ने अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल में निवेश करने पर अधिक ब्याज का झांसा दिया। जब निवेशकों ने रकम इनवेस्ट किया तो उनकी रकम को गबन किया और अस्पताल को बेचकर भाग गया था। निवेशकों की शिकायत पर जांच के बाद अमानत में खयानात ख्यातनाममामला पंजीबद्ध किया है।

स्मृति नगर चौकी प्रभारी वंदिता पानिकर ने बताया कि सुपेला राधिका नगर निवासी बीएसपी से सेवानिवृत्त शारदा प्रसाद सिन्हा (71 वर्ष) ने शिकायत की। आरोपी नेहरु नगर ईस्ट निवासी डॉ. एमके खंडूजा से उसका परिचय था। उसने और मैत्री कुंज निवासी अपने मैनेजर राजेश राय के माध्यम से ठगी की दुकान खोलकर झांसा दिया। उसने विश्वास दिलाया कि अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल का मालिक हूं। बीएसआर हेल्थ वेंचर प्राइवेट लिमिटेड नया व्यवसाय विकसित कर रहा है, जिसमें इनवेस्ट करने पर 15 प्रतिशत का लाभांश देगा। उसके झांसे में आकर ५ लाख रुपए इनवेस्ट कर दिया। इसके अलावा उसके अन्य साथियों ने भी 1 करोड़ 6 लाख 90 हजार रुपए निवेश कर दिया। लेकिन आरोपी डॉ. एमके खंडूजा सभी निवेशकों की रकम नहीं लौटाया। जब उससे पैसे मांगने जाते थे। वह अपोलो हॉस्पिटल बेच कर निवेशकों की रकम लौटाने का वादा किया, लेकिन इस बीच पता चला कि वह अस्पताल को किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया और यहां से फरार हो गया। मामले की जांच के बाद आरोपी डॉ. एमके खंडूजा के खिलाफ धारा 420, 409, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

इन निवेशकों को लगाई चपत

टीआई ने बताया कि आरोपी डॉ. एमके खंडूजा ने बीएसआर हॉस्पिटल को बेच दिया। बीएसआर हेल्थ वेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोल लिया, जिसमें रकम निवेश कराया। निवेश करने में पीवीएन राव ने 4 लाख 50 हजार, दीपक केशरवानी 2 लाख, मानसिंह राठौर 4 लाख, मनमोहन श्रीवास्तव 8 लाख, दिनेश कुमार ७ लाख, बिंदुलता 3 लाख, बेनीराम विश्वकर्मा 6 लाख, ललीत कुमार 8 लाख, के लक्ष्मी 3.5 लाख, दीपिका 2 लाख, के विजय लक्ष्मी 1 लाख, दिलीप चंद्राकर 5 लाख, एमआर गावर्डे 5.5 लाख, कुसुम कोरी 4 लाख, शांति देवी देवांगन 4 लाख, शशि देवांगन 3 लाख, नंदकुमार 1 लाख, मूलचंद जैन 4 लाख, प्रेमलाल मेश्राम 5 लाख, आशाराम 6 लाख, किशन लाल 1 लाख, विरेन्द्र गुप्ता 2.40 लाख, राम मूर्ति भंडारी 6 लाख, प्रवीण भंडारी 5 लाख, रवि भंडारी 1 लाख और अन्य निवेशकों से चेक व नकद रकम लेकर इनवेस्ट कराया है।

हॉस्पिटल बेच कर फरार हुआ डॉ. एमके खंडूजा

वर्ष 2011 से 2016 तक उक्त निवेशकों से रकम लिया। विश्वास जताने के लिए कुछ महीने तक लाभांश भी दिया। इसके बाद बंद कर दिया। जब उससे निवेश की राशि को लौटाने की मांग करने लगे। तब डॉ MK Khanduja टालमटोल करने लगा। जब दबाव बनाने लगे तब उसने अपने खाता का चेक दिया। जब चेक को बैंक में लगाया गया। तब डॉ. खंडूजा को पता चला तो उसने फिर झांसा दिया कि वह अस्पताल को बेचकर रकम को लौटाएंगा, लेकिन इस बीच अस्पताल को बेचा और निवेशकों की रकम गबन कर फरार हो गया।

जेल में बंद है डॉ. एमके खंडूजा

टीआई ने बताया कि संतोष रुंगटा ग्रुप के डायरेक्टर से अस्पताल का सौदा किया था। उससे भी एडवांस राशि 19 लाख 40 हजार रुपए ले लिया और अस्पताल को किसी दूसरे व्यक्ति को बेचकर धोखाधड़ी की। इस मामले में जांच करने के बाद फरार आरोपी डॉ. एमके खंडूजा को कलकत्ता से गिरफ्तार कर लाया गया। न्यायिक रिमांड पर वह जेल में समय व्यतीत कर रहा है।

CG Prime News@ भिलाई. अवैध हथियार के साथ इंस्टाग्राम में फोटो अपलोड करने पर आदतन बदमाश आरोपी जे पवन उर्फ ब्रुसली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी करतूत की सूचना देने वाले को एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने एक हजार रुपए नकद ईनाम दिया है।

छावनी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर अवैध हथियार लेकर मोहल्ले को लोगों को डराने धमकाने के संबंध में जानकारी देने पर ईनामी अभियान चलाया है। इसका असर देखने को मिला। कैंप-१ से एक व्यक्ति ने सूचना दिया कि आरोपी सुंदर नगर निवासी जे. पवन उर्फ ब्रुसली पिता जे बडेसाहब चाकू के साथ फोटो शुट कराकर उसे इंस्टाग्राम में पोस्ट किया है। वह आदतन बदमाश है। वर्तमान में चाकू लेकर घुम रहा है। तत्काल टीम के साथ दबिश दी। आरोपी ब्रुसली को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक धारदार चाकू जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। ब्रुसली के खिलाफ पूर्व में आम्र्स एक्ट और ३०७ के तहत प्रकरण थाना में दर्ज है।

अभियान में सम्मिलित होकर राष्ट्रहित में जन जागरण का संकल्प लिया

जगदलपुर. सर्व हिन्दु समाज के द्वारा राष्ट्र हित को ध्येय में रखते हुए जन-जन में जागरण निमित्त एक घण्टा राष्ट्र के नाम अभियान संबंधी चिंतन-मनन की प्रक्रिया लगातार जारी है। इस कड़ी में अभियान को विस्तार देते हुए वार्ड स्तर पर बैठक की तैयारी को लेकर आज अभियान के सदस्यों ने गंगानगर वार्ड में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान आमजन में एक घण्टा राष्ट्र के नाम अभियान को लेकर भारी उत्साह दिखा एवं वार्डवासी स्वयं ही अभियान से जुड़ने के लिये सहर्ष संकल्पित हुए।

एक घंटा राष्ट्र के नाम अभियान के समन्वयक एल. ईश्वर राव ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान को विस्तार देते हुए आज अभियान के सदस्यों ने गंगानगर वार्ड के विश्वकर्मा मंदिर से जनसंपर्क की शुरूआत कर तिरंगा चौक, भैरमगुड़ी, पंप हाउस चौक से होते हुए शितला होटल तक सघन संपर्क स्थापित करते हुए राष्ट्रहित में एक घंटे का समय निकाल कर आमजन को जनजागृति लाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान हरिशंकर झा, सुनील दास, आरती दुआ, सुभाष राय, कपिल, प्रीतम बघेल, तारा गुप्ता, संतोष कोंडे, आशा साहू, माखन यादव, पी. सुरेश, मालती यादव, किरण राजपूत, बबलू गुप्ता, किशन, निलेश कोंडे, अंशु गुप्ता, सुदर्शन ठाकुर सहित अभियान के सदस्य एवं भारी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और वार्डवासी मौजूद रहे।

फरार आरोपी ने चारामा से आकर रानीतारई खार के पेड़ में लगाई फांसी

CG Prime News @भिलाई. रानीतराई थाना अंतर्गत एक खार के पेड़ से 12 फीट ऊपर लटकती हुई लाश मिली। खेती किसानी करने वालों ने देखा। तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मर्ग कायम किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के घर में कपड़े का नाप देने आई युवती के साथ बलात्कार किया। इसके बाद रस्सी से उसका गला घोटकर मौते के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद खूद घर से फरार हो गया।

पाटन एसडीओपी प्रभारी हरीष पाटिल ने बताया कि 19 व 20 नवम्बर दरमियानी रात की घटना है। 20 नवंबर सुबह ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली कि एक युवक का शव रानीतराई के खार में एक पेड़ से लटका हुआ है। टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। देखा  युवक 12 फीट ऊपर पेड़ में चढ़कर गमछा से फंदा बनाकर झूल गया। पंचनामा कर शव को नीचे उतारा गया। मृतक के जेब की तलाशी ली गई। उसमें लाइसेंस और गाड़ी पेपर मिला। जिससे वार्ड- 6 चरामा सरारपारा निवासी दीपचंद देवांगन (31 वर्ष) के रुप में पहचान हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी भेजा गया। मृतक के परिजनों को सूचना दी।

    घातक नशा 14 ग्राम कीमत 1 लाख 20 हज़ार चिट्टा जब्त

    CG Prime News@ भिलाई. भारत-पाकिस्तान बार्डर से सटे पंजाब के तरनतारन से हेरोइन (चिट्टा) की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 ग्राम चिट्टा, जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवार्ई की।

    एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने गुरुवार को पत्रवार्ता लेकर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चिट्टा के खिलाफ पूर्व में प्रभावी कार्रवाई की गई थी। इसके बाद से चिट्टा की सप्लाई करने वाले नशे के कारोबारी शहर छोड़कर भाग गए थे। कुछ दिन पहले फिर से सूचना मिली कि पाकिस्तान बार्डर से हेरोइन (चिट्टा) मंगाया है और उसे 1000 और 1500 की पुडियों से खपा रहा है। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी और क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। थाना और एसीसीयू की टीम मिलकर संयुक्त कार्यवाई की। इस बीच आरोपी कैंप-1 वृंदानगर निवासी आरोपी बब्लू अली पिता लियाकत अली (40 वर्ष) और कैंप-1, 18 नम्बर रोड संग्राम चौक निवासी हरपाल सिंह पिता सुखदेव सिंह (24 वर्ष) नशा की सप्लाई करते हुए रंगेहाथ वृंदानगर दक्षु बाड़ी मैदान के पास गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 14 ग्राम चिट्टा नशा बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।

    लोगों के जेहन में जहर घोलने का काम करने लगा

    एसपी ने बताया कि हेरोइन (चिट्टा) मामले में अब तक अच्छी कार्रवाई की गई। सूचना मिली है कि काफी हद इसकी सप्लाई करने वाले लोग दूर हो चुके है, लेकिन जब हरपाल से पूछताछ की गई। उसने बताया कि पहले वह अपने भाई मौत और उसके साथी जहर को पैसा देकर चिट्टा मंगाता था। फिर उस मध्यम वर्गीय लोगों के जेहन में जहर घोलने का काम करने लगा। शहर छोड़कर फरार मौत और जहर की तलाश की जा रही है। 

    पाकिस्तान बार्डर पंजाब के तरनतारन से लाते थे चिट्टा

    एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि  पूछताछ में आरोपी बब्लू अली ने बताया कि हरपाल सिंह से उसकी दोस्ती है। उसने कहा कि पंजाब से चिट्टा लाना है। किसी से फोन पर बात किया और 23 हजार रुपए देकर भेज दिया। ट्रेन और बस के जरिए पंजाब के तरनतारन पहुंचा। हरपाल के दिए हुए मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया। वह पाकिस्तान का बार्डर तरनतारन में मिला। उसे 23 हजार रुपए दिया तो 14 ग्राम चिट्टा लेकर भिलाई आ गया। जिसमें 10 ग्राम चिट्टा हरपाल सिंह को दिया और 6 ग्राम नशा अपने पास रखा। जब बब्लू को पकड़ा गया तो उसके पास से 4 ग्राम चिट्टा मिला। बाकि 2 ग्राम को वह खपा दिया था।

    पांच दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम

    CG Prime News@भिलाई. साइबर ठगों ने रूआबांधा सेक्टर के रहने वाले और वेस्ट बंगाल खड़गपुर स्थित रश्मि ग्रुप ऑफ कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट इंद्रप्रकाश कश्यप को डिजिटल अरेस्ट (digital arrest) कर 49 लाख की ठगी की गई है। ठग ने मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार जेट एयरवेज के संस्थापक गोयल से पीड़ित को जोड़कर आरोपियों ने शिकार बनाया है। उन्हें 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया था। पुलिस ने प्रकार दर्ज कर जांच में लिया है।

    भिलाईनगर TI प्रंशात मिश्रा ने बताया कि रुआंबन्धा सेक्टर निवासी इंद्रप्रकाश कश्यप (51वर्ष ) प्राइवेट कंपनी रश्मी ग्रूप श्याम गोकुलपुर वेस्ट बंगाल में काम करता है। उन्होंने शिकायत कि हैं कि 7 नवंबर को खड़गपुर पश्चिम बंगाल में थे। तभी उनके पास एक फोन आया। फोन पर बात करने वाले ने खुद को ट्राई का अधिकारी बताते हुए पीड़ित को जानकारी दी। उनके आधार कार्ड से एक सिम जारी करवाकर 29 लोगों को आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए हैं। इसके बाद आरोपी ने मुंबई के कथित साइबर ब्रांच के अधिकारी को फोन ट्रांसफर किया। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके आधार कार्ड से मलाड मुंबई केनरा बैंक में एक खाता खोला गया है और उस खाते से करोड़ों रूपए का संदिग्ध लेनदेन किया गया है। आरोपी ने ये भी कहा कि उसमें जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के खाते से भी रुपयों का लेनदेन मिला है। जिसके आधार पर सीबीआई कोलाबा ने एफआईआर की है और सुप्रीम कोर्ट ने उस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस बात को सुनते ही पीड़ित भयभीत हो गए। इसका फायदा उठाकर आरोपियों ने कहा कि जांच होने तक वे वे उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर रहे हैं। इसके बाद आरोपी समय-समय पर वीडियो कॉल कर उनकी गतिविधि पर नजर रखने लगे। फिर आरोपियों ने बोला कि वे एक एसएसए (सीक्रेट सुपरविजन अकाउंट) खोल रहे हैं। जिसमें उन्हें अपने सभी खातों में जमा रुपए को ट्रांसफर करना होगा, जिसे दो दिन बाद उन्हें वापस कर दिया जाएगा।

    ट्रेन पर भी रखी नजर किया डिजिटल अरेस्ट

    पुलिस ने बताया कि पीड़ित के खातों से संबंधित दस्तावेज भिलाई में थे तो आरोपियों ने उन्हें भिलाई जाने के लिए कहा। ट्रेन में भी आरोपी उन पर नजर रखे रहे। ट्रेन में भी डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इसके बाद पीड़ित 11 नवंबर को भिलाई आए और उनके बताए हुए खाते पर 49 लाख 1 हजार 190 रुपए ट्रांसफर कर दिया।

    Newer Posts