मां को बहाने से चना लेने सोसायटी भेजा, घर में अकेली बेटी को पाकर किया बलात्कार

सीजीप्राइमन्यूज.कॉम @भिलाई. पुरानी बस्ती निवासी एक युवक ने जान पहचान वाली महिला को पहले बहाने से चना लेने सोसायटी भेज दिया, फिर उसकी बेटी को अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जामुल टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि पुरानी बस्ती छावनी निवासी हेमंत बहादुर (39 वर्ष) दो बच्चों का पिता है। उसकी पीड़िता से काफी पहले से पहचान थी। वो हमेशा की तरह सोमवार को पीडि़ता के घर गया और बातचीत करते हुए कहा कि सोसायटी में चना मिल रहा है, जाकर ले आओ नहीं तो खतम हो जाएगा। पीडि़ता की मां उसकी बातों में आकर सोसायटी चली गई। इधर उसकी 31 वर्ष की बेटी को घर पर अकेला पाकर उसकी नियत डोल गई। वह घर के अंदर गया और पीडि़ता के साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। इसके बाद पीडि़ता को जान से मारने की धमकी देते हुए उसका बलात्कार किया। जब उसकी मां घर पहुंची तो पीडि़ता ने अपनी आप बीती सुनाई। पीड़िता अपनी मां के साथ थाना पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी हेमंत के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply