Home » Blog » युवक के पेट में घोंपा चाकू, अतड़ी आई बाहर

युवक के पेट में घोंपा चाकू, अतड़ी आई बाहर

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
सीजी प्राइम न्यूज

अस्पताल में भर्ती युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा

@CG Prime News @R.Sharma

भिलाई. जामुल थाना से 500 मीटर दूर घासीदास नगर सतनाम भवन में शादी कार्यक्रम में डीजे की धुन पर नाचने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पोट्टा ने सोनू साव के पेट में चाकू घोंप दिया। वह लहुलूहान जमीन पर गिर गया। इस हमले से उसकी पूरी अतड़ी बाहर आ गई। आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने खोजबीन कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जामुल थाना टीआई केशव कोसले ने बताया कि घटना रविवार रात 11 बजे की है। घासीदास नगर निवासी सोनू साव अपने दोस्तों के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। बारात में डीजे लगा था। सभी डांस कर रहे थे। उसी समय सोनू भी डांस करने लगा। डांस देखकर आरोपी पोट्टा और सचिन उसे नाचने से मना करने लगे। इस पर सोनू नहीं माना। पोट्टा और सचिन उसका हाथ पकड़कर बाहर कर दिया। उसके साथ अश्लील गाली गलौज करने लगे। विरोध किया तो सचिन ने उसे पकड़ लिया। इतने में पोट्टा अपनी जेब से चाकू निकालकर सोनू के पेट में घोंप दिया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 294, 506,34 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पेट से अतड़ी आई बाहर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोस्त की बहन की शादी में पहुंचा था और शादी में डांस के दौरान चाकूबाजी हुई है। मोहल्ले में रहने वाला आरोपी पोट्टा और सचिन मिलकर उसे मारे है। चाकू के हमला से सोनू की अतड़ी बाहर आ गई थी। चौकाने वाली बात यह है कि घटना स्थल से थाना महज 500 मीटर दूर है। लेकिन इन बदमाशों के मन में पुलिस का डर नहीं था।

ad

You may also like