दुर्ग।जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर रात्रिकालीन काम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। यह अभियान दिनांक 07 जनवरी 2026 की रात्रि 12 बजे से प्रातः 4 बजे तक शहरी क्षेत्र के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में एक साथ संचालित किया गया।
बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
थाना एवं चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में तथा राजपत्रित अधिकारियों की सतत मॉनिटरिंग में यह सघन काम्बिंग गश्त कराई गई। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, जिससे पूरे शहरी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रही।
24 स्थायी व 40 गिरफ्तारी वारिण्ट की तामीली
काम्बिंग गश्त के दौरान कुल 24 स्थायी वारिण्टों की तामीली की गई। इनमें दुर्ग व सुपेला थाना क्षेत्र से 5-5, जामुल से 4, मोहन नगर एवं भिलाई नगर से 3-3, जबकि भिलाई भट्टी, नेवई, वैशाली नगर एवं कुम्हारी से 1-1 वारिण्ट शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त 40 गिरफ्तारी वारिण्टों की तामीली कर वारिण्टियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इनमें सुपेला से 6, पद्मनाभपुर व नेवई से 4-4, दुर्ग, पुलगांव, भिलाई नगर, स्मृतिनगर, खुर्सीपार एवं कुम्हारी से 3-3, मोहन नगर, भिलाई भट्टी, वैशाली नगर एवं पुरानी भिलाई से 2-2 वारिण्ट शामिल रहे।
गुण्डा व निगरानी बदमाशों की सघन चेकिंग
अभियान के दौरान 102 गुण्डा बदमाशों एवं 39 निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई। पुलिस द्वारा सभी को कड़ी हिदायत देते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की समझाईश दी गई।
60 संदिग्धों से पूछताछ
रात्रि के समय अनावश्यक रूप से घूम रहे 60 संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ कर उनकी पहचान सुनिश्चित की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।