CG Prime News@दुर्ग. dushara celebration 2025: Ravana will be burnt at 98 places in Durg district दुर्ग जिले में 2 अक्टूबर को 98 स्थलों पर धूमधाम से दशहरा त्योहार मनाया जाएगा। रावण दहन और दशहरा पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारी पुख्ता कर ली है। पुलिस ने जिले की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 600 जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात करने का निर्णय लिया है। वहीं मां दुर्गा के विसर्जन के लिए भी पुलिस ने घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतेजाम किए हैं। दुर्ग पुलिस ने आयोजन समितियों और आम नागरिकों से शांति, सौहार्दपूर्वक दशहरा उत्सव मनाने की अपील की है।
यहां होगा बड़ा आयोजन
दुर्ग पुलिस की प्रवक्ता ने बताया कि 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 10 उप पुलिस अधीक्षकों को दशहरा कार्यक्रम में व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले में लगभग 98 स्थलों पर दशहरा कार्यक्रम (रावण दहन) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दुर्ग अनुविभाग में बैगापारा, मिनी स्टेडियम, रविशंकर स्टेडियम, मिनी स्टेडियम, पद्मनाभपुर, भिलाई नगर अनुविभाग में शाही दशहरा भिलाई होटल के सामने, सेक्टर-7 हाई स्कूल मैदान, सेक्टर-7 मार्केट के सामने, सेक्टर-02, दशहरा मैदान रिसाली, शांति नगर मैदान शामिल है।
छावनी अनुविभाग में बैकुण्ठथाम मंदिर, हाउसिंग बोर्ड जामुल, श्रीराम चौक खुर्सीपार मैदान, मंगल भवन प्रांगण न्यू खुर्सीपार, राजीव पारा बिजली कालोनी, पु. भिलाई, चरोदा रावण भाठा रेल्वे कालोनी, महामाया मंदिर परिसर मैदान कुम्हारी एवं पाटन अनुविभाग में दशहरा मैदान अखराभाठा, कुथरेल, धमथा अनुविभाग में नंदिनी टाउनशीप मार्केट काजेल ग्राउण्ड, बाजार मैदान धमधा कुल 21 स्थलों पर बड़े दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त के अतिरिक्त जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 77 स्थलों पर दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
कार्यक्रम समय पर समाप्त करने की अपील
पुलिस ने बताया कि नवरात्रि के नवमीं से ही दुर्गोत्सव समितियों द्वारा मूर्ति विसर्जन करना शुरू हो गया है। जिसमें पुलिस व्यवस्था की गई है। एसडीआरएफ की टीम, स्थानीय गोताखोर भी तैनात किए गए हैं। पुलिस ने दशहरा को लेकर कार्यक्रम समय पर समाप्त किए जाने की अपील की है। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग हेतु उच्च न्यायालय एवं राज्य सरकार व्दारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की है।



