भिलाई@CG Prime News. कोविड-19 संक्रमण की दूसरे कहर में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया है। विधायक ने ट्वीट करते हुए जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा है कि उनके परिवार के पांच सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वयं भी कोविड के लक्षण महसूस कर रहे हैं। इसलिए पूरे परिवार के साथ आइसोलेशन में है। उन्होंने लोगों से अपने और परिवार का ख्याल रखने की अपील की है।
विधायक देवेन्द्र यादव ने कोविड-19 की रिपोर्ट के साथ पोस्ट किया है, साथ ही लिखा है कि जल्दी ही स्वस्थ्य होकर लोगों के बीच लौटेंगे। विधायक देवेंद्र इसके पहले एक बार और कोविड की चपेट में आ चुके हैं। इधर दुर्ग जिले में शनिवार को कोरोना के 857 नए मरीज मिले। दस संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। जिले के अलग-अलग मुक्तिधाम में शनिवार को भी करीब 30 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
आखिर क्यों ऐसी भयावह स्थिति दोबारा निर्मित हुई
जानकारी के मुताबिक कोविड-19 वायरस के संक्रमण के बढ़ते केस के कारणों का पता लगाने केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम रायपुर और दुर्ग में पहुंची। जहां कई दिनों तक निरीक्षण के बाद रिपोर्ट दिया है। रिपोर्ट यह बात आई है कि रायपुर रोड सेफ्टी के आयोजन और दुर्ग में शिवनाथ नदी के तट पर आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई। यह कोरोना संक्रमण को हवा भरने का काम किया।
