Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » ऑपरेशन निश्चय: आरंग में 5 किलो गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन निश्चय: आरंग में 5 किलो गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट चुका आरोपी हुकुमत साहू रंगे हाथ पकड़ा गया, ₹4.5 लाख का मशरूका जब्त

by cgprimenews.com
0 comments
आरंग पुलिस द्वारा गांजा और जंगली जीव गोह के साथ गिरफ्तार आरोपी

नशे के खिलाफ “ऑपरेशन निश्चय” के तहत बड़ी कार्रवाई

रायपुर। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन निश्चय के अंतर्गत रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम ने आरंग क्षेत्र के इंदिरा चौक स्थित मोनू ब्रायलर दुकान के पास एक व्यक्ति को गांजा और संरक्षित वन्य जीव गोह (गोइंहा) के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

मुखबिर सूचना पर दबिश, 5 किलो गांजा और नगदी बरामद

दिनांक 20 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक्टिवा वाहन में गांजा रखकर बिक्री की फिराक में है। सूचना की पुष्टि के बाद संयुक्त टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 5 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग ₹2.50 लाख), गांजा बिक्री की नगद राशि ₹1,27,260, एक झोले में दो नग जंगली जीव गोह तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन बरामद किया गया। जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग ₹4.50 लाख आंकी गई है।

शातिर अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपी की पहचान हुकुमत साहू पिता साजन साहू (37 वर्ष) निवासी देवारपारा, थाना तेलीबांधा, जिला रायपुर के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना तेलीबांधा में हत्या, हत्या का प्रयास, नारकोटिक एक्ट, चोरी, मारपीट सहित कुल 15 से अधिक अपराध दर्ज हैं। वह हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट चुका है और नारकोटिक एक्ट के एक प्रकरण में फरार भी था। आरोपी के विरुद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 727/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जप्त किए गए दोनों गोह को वन विभाग के सुपुर्द किया गया है।

ad

You may also like