Home » Blog » रायपुर में अवैध शराब, हिस्ट्रीशीटर सहित 4 गिरफ्तार

रायपुर में अवैध शराब, हिस्ट्रीशीटर सहित 4 गिरफ्तार

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की पैदल पेट्रोलिंग, 35 हजार की शराब जब्त

by cgprimenews.com
0 comments
रायपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी

नववर्ष से पहले पुलिस का सख्त अभियान

रायपुर। आगामी नववर्ष को देखते हुए अपराध नियंत्रण और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए रायपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की 25 सदस्यीय टीम ने 28 दिसंबर 2025 की रात रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग और आकस्मिक चेकिंग कर अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है।

पैटर्न बदलकर की गई छापेमारी

पुलिस ने इस बार अपना कार्य करने का तरीका बदलते हुए देवारडेरा, बी.एस.यू.पी. कॉलोनी सहित विभिन्न बस्तियों में अचानक दबिश दी। इस कार्रवाई में थाना कोतवाली, तेलीबांधा और मौदहापारा क्षेत्र से अलग-अलग मामलों में कुल चार आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

हिस्ट्रीशीटर रवि साहू भी गिरफ्त में

थाना कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर रवि साहू को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 94 पौवा अंग्रेजी शराब, कीमत लगभग 12,200 रुपये जब्त की गई। आरोपी पूर्व में भी आबकारी एक्ट और जुआ अधिनियम के मामलों में फरार था।

भारी मात्रा में शराब जब्त

तेलीबांधा क्षेत्र से विशाल यादव उर्फ गंगा और सूरज यादव को क्रमशः 63 पौवा अंग्रेजी और 65 पौवा देशी शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं मौदहापारा क्षेत्र से फिरोज खान को 24 बीयर बोतल और 25 पौवा अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। कुल मिलाकर 247 पौवा शराब और 24 बीयर बोतलें जब्त की गईं, जिनकी कीमत लगभग 35 हजार रुपये है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध संदीप मित्तल एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध संजय सिंह के मार्गदर्शन में की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ad

You may also like