दुर्ग में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता
दुर्ग। जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उतई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ग्राम सेलूद धान मंडी के पास नशीली टैबलेट की अवैध बिक्री करते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली 412 टैबलेट, एक बाइक, तीन मोबाइल फोन और नकद राशि जब्त की गई है।
सटीक सूचना पर की गई कार्रवाई
उतई थाना टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि 9 जनवरी की शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि नीले रंग की बाइक में सवार चार युवक सेलूद धान मंडी के पास नशीली टैबलेट रखकर बिक्री कर रहे हैं। सूचना की तस्दीक के बाद पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी सैलूद निवासी त्रिलोकी यादव, धमतरी कुरुद चेमन विश्वकर्मा, हकीम खान और रायपुर संजय नगर निवासी मोहम्मद कैश को पकड़ा है। चारों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

तलाशी में 412 नग नशीली टैबलेट जब्त
टीआई ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से कुल 263 ग्राम यानी 412 नग नशीली टैबलेट बरामद की गई। ड्रग निरीक्षक द्वारा मौके पर जांच के बाद टैबलेट को प्रतिबंधित मादक दवा घोषित किया गया। जब्त नशीली सामग्री की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1.37 लाख रुपए आंकी गई है।
वाहन, मोबाइल और नकदी भी जब्त
पुलिस ने आरोपियों से बाइक CG05-AL-4236, तीन मोबाइल फोन और नकद राशि भी जब्त की है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों के नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाना उतई में NDPS एक्ट की धारा 22(ख) एवं 8(सी) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच में यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नशीली टैबलेट की सप्लाई कहां से की जा रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।