Home » Blog » रिसाली में दुकान का लॉकर तोड़कर 2,25,000 चुराने वाले 3 चोर गिरफ्तार

रिसाली में दुकान का लॉकर तोड़कर 2,25,000 चुराने वाले 3 चोर गिरफ्तार

दुकान का लॉकर टूटा हुआ था

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई.Theft at a shop in Risali, three accused arrested  भिलाई के नेवई थाना पुलिस ने दुकान का गल्ला तोड़कर 2 लाख 25 हजार रुपए चुराने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है। नेवई थाना पुलिस ने बताया कि 29 दिसंबर का मैत्री नगर के उमाकांत यादव ने अपने दुकान में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।

दुकान का लॉकर टूटा हुआ था

दुकान संचालक ने रिपोर्ट में बताया कि दुकान के कैश काउन्टर गल्ला का एक लाकर टूटा था। जिसमें रखे 500 के 4 बंडल करीबन 200000 रूपए और दूसरे खण्ड का लॉकर (जिसका ताला नहीं टूटा था) में रखे 10, 20 के सिक्के ,100, 50 व 500 के नोट करीबन 25000 रूपए चोरी हो गए थे। पुलिस ने करीब 2,25,000 रुपए की चोरी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना नेवई में 430/25 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था।

तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ

मामले की विवेचना और आरोपियों की पतासाजी के दौरान 3 संदिग्धों को पकड़ा गया था। नाम पता पूछने पर अपना नाम तेजेश्वर जांगड़े उर्फ चिंटू, राकेश यादव उर्फ पाकू, गोपी किशन बताया। आरोपियों ने पूछताछ में दुकान के कैश काउण्टर का गल्ला तोड़कर उसमें रखे रूपये को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों को दिनांक 11 जनवरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नेवई निरीक्षक अनिल साहू, उनि सुरेन्द्र तारम, सउनि निगम पात्रे, आर. नारायण लाल ठाकुर, रवि बिसाई का योगदान रहा।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. तेजेश्वर जांगड़े उर्फ चिंटू, उम्र 20 साल निवासी ग्राम धनौरा
2. राकेश यादव उर्फ पाकू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम धनौरा
3. गोपी किशन साहू उम्र 21 साल निवासी ग्राम धनौरा थाना

You may also like