आवेदन प्रक्रिया और अभ्यर्थियों की संख्या
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CSPTCL) में एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल 75 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 228 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह कार्यक्रम युवाओं को तकनीकी और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जिससे उन्हें भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।
दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया
डगनिया स्थित पावर कंपनी मुख्यालय में मानव संसाधन विभाग द्वारा दस्तावेज़ों का सत्यापन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पहले दिन विभिन्न विषयों के अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों की जांच की गई, जबकि विज्ञान संकाय के अभ्यर्थियों को अगले दिन दस्तावेज़ परीक्षण के लिए आमंत्रित किया गया है। सत्यापन प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जा रही है।
पदों का विवरण और प्रशिक्षण अवसर
इस अप्रेंटिसशिप योजना के अंतर्गत सामान्य स्ट्रीम के ग्रेजुएट के लिए 25 पद तथा टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए 50 पद निर्धारित किए गए हैं। चयनित अभ्यर्थियों को पावर ट्रांसमिशन कंपनी में एक वर्ष तक प्रशिक्षण के साथ कार्य करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे उद्योग से जुड़े वास्तविक अनुभव प्राप्त कर सकें।
वजीफा, प्रमाण पत्र और सुविधाएं
प्रशिक्षण अवधि के दौरान ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 12,300 रुपये मासिक एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस को 10,900 रुपये मासिक वजीफा दिया जाएगा। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर प्रशिक्षु प्रशिक्षण मंडल (पश्चिमी क्षेत्र), मुंबई द्वारा दक्षता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही, अभ्यर्थियों को कंपनी के कार्यस्थल पर उपलब्ध चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधा भी मिलेगी।