भिलाई में मछली पकडऩे गए 2 लोग नाले में बहे, 1 शव बरामद, दूसरे के तलाश में जुटी SDRF
1 min read

भिलाई में मछली पकडऩे गए 2 लोग नाले में बहे, 1 शव बरामद, दूसरे के तलाश में जुटी SDRF

CG Prime News@भिलाई. Two people who went fishing in Bhilai were swept away in a drain, one body recovered दुर्ग जिले के भिलाई में एमजे कॉलेज के पास विनोबा नगर नाले में मछली पकडऩे गए 2 व्यक्ति बह गए। घटना स्मृति नगर चौकी क्षेत्र की है। जिसमें से एक शख्स का शव बुधवार दोपहर एसडीआरएफ (SDRF) ने रेस्क्यू कर लिया। एसडीआरएफ नगर सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल दूसरे शख्स की तलाश की जा रही है। जिसका शव बरामद किया गया है, उसकी पहचान पीलू निषाद, पिता फूल सिंह निषाद, उम्र 50 वर्ष निवासी विनोबा नगर जुनवानी के रूप में की गई है।

CG PRIME NEWS
भिलाई में मछली पकडऩे गए 2 लोग नाले में बहे, 1 शव बरामद, दूसरे के तलाश में जुटी SDRF

एक को बचाने कूदा दूसरा भी बहा

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 10 बजे बारिश थमने के बाद तीन लोग मछली पकडऩे के लिए विनोबा नगर नाले पर पहुंचे थे। नरेंद्र वर्मा, पवन खुटेल और पीलू मछली पकडऩे के लिए गए थे। जाल बिछाते समय पवन का पैर फिसल गया। वह तेज बहाव में बहने लगा। उसको बचाने के लिए उनके साथी पीलू भी नाले में कूद पड़ा। दोनों नाले के तेज बहाव में बह गए।

लेकिन, तेज बहाव के कारण वह भी बह गया। तीसरे साथी नरेंद्र वर्मा ने तेज बहाव को देखते हुए पानी में उतरने की हिम्मत नहीं की। उन्होंने तुरंत मोहल्ले में जाकर घटना की सूचना दी। पवन के छोटे भाई कृष्णा ने आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर मदद मांगी।

सुबह से एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बुधवार को तड़के सुबह से टीम नाव लेकर नाले में उतरी। घटना स्थल से लेकर एक किमी. के बहाव क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चलाया। दोपहर को एक व्यक्ति का शव झाडिय़ों में फंसा हुआ मिला। जिसे नाले से निकालकर शव पुलिस को सौंपा गया। फिलहाल पवन का अभी तक पता नहीं चला है।