रायपुर। सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल 14 वर्षीय एक नेत्रहीन नाबालिग लडक़ी को उसके माता-पिता ने मामा के घर छोड़ रखा था। यहां उसके 2 ममेरे भाइयों ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया। जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो इस बात का पता उसके माता-पिता को डॉक्टरी चेकअप में पता चला। वह फिलहाल 7 माह की गर्भवती है। पीडि़ता के माता-पिता ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस अपराध दर्ज कर दोनों ममेरे भाइयों की तलाश में जुट गई हैं, दोनों 3 महीने से फरार बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि 7-8 महीने पहले 14 वर्षीय नाबालिग लडक़ी का नाम नेत्रहीन स्कूल में लिखवाया गया था। किसी वजह से पढ़ाई छूट जाने पर उसके माता-पिता ने उसे मामा के घर छोड़ दिया था।
यहां उसके सगे ममेरे तथा चचेरे मामा के बेटे ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया। सबसे पहले सगे मामा के नाबालिग लडक़े ने उसकी इज्जत तार-तार कर डाली। इसके बाद चचेरे मामा के बालिग बेटे ने उसे हवस का शिकार बनाया।
बीच में जब पीडि़ता की तबियत बिगड़ी तो उसके माता-पिता उसे घर ले आए और पेट दर्द की शिकायत पर झाडफ़ूंक कर इलाज कराया। तबियत में सुधार होने पर उसे फिर मामा के घर भेज दिया गया।
रेप से हुई गर्भवती
दोबारा मामा के घर पहुंची पीडि़ता से फिर उसके ममेरे दोनों भाइयों ने बलात्कार करना शुरु किया। इससे वह गर्भवती हो गई। इस बार जब उसके पेट का आकार बढ़ता मामा-मामी ने देखा तो उसके माता-पिता को सूचित किया।
माता-पिता ने देखा तो उन्हें लगा कि नाबालिग बेटी गर्भवती है। उसके साथ गलत हुआ है। डॉक्टरी चेकअप में पीडि़ता के 7 माह की गर्भवती होने की बात कही जा रही है।
जब पीडि़ता से उसके माता-पिता ने पूछताछ की तो उसने आवाज के आधार पर दोनों ममेरे भाइयों के बारे में बताया। इसके बाद माता-पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी 3 महीने से फरार हैं।
परिजन का कहना है कि वे ईंट-भट्ठे में काम करने गए हैं। वे परिजन का फोन भी नहीं उठा रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 5(2), 5(क), 6(5) एवं बीएनएस की धारा 70(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।
अबॉर्शन से परिजन ने किया मना
इधर यह बात भी सामने आ रही है कि पीडि़ता के माता-पिता ने अबॉर्शन कराने से मना कर दिया है, क्योंकि वह 7 माह की गर्भवती है, उसकी जान को खतरा हो सकता है।
वहीं बच्चे को जन्म दिलाकर माता-पिता यह भी जानने का प्रयास करेंगे कि आखिर दोनों ममेरे भाइयों में से किसका बच्चा है। फिलहाल आरोपियों (Cousins raped minor sister) की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

