Thursday, December 18, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ में हड़ताल पर बैठे 16 हजार NHM कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, बोले-जारी रहेगा प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में हड़ताल पर बैठे 16 हजार NHM कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, बोले-जारी रहेगा प्रदर्शन

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के पिछले 18 दिनों से हड़ताल कर रहे 16 हजार से ज्यादा संविदा NHM कर्मचारियों ने गुरुवार को सामूहिक रूप से अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। रायपुर जिला एनएचएम (NHM) संघ के संगठन मंत्री अमन दास ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि सीएमएचओ (CHMO) डॉ. मिथिलेश चौधरी ने कहा कि ज्ञापन लिया गया है, लेकिन स्वीकार नहीं किया गया है।

नौकरी से किया था बर्खास्त

बुधवार को सरकार ने हड़ताली 25 एनएचएम कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। इसमें एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन के प्रदेश संरक्षक हेमंत सिन्हा और महासचिव कौशलेश तिवारी का नाम भी शामिल है। ऐसे में सरकार के इस रवैये पर एनएचएम कर्मचारियों ने एक साथ सामूहिक इस्तीफा लिख दिया है। जिससे प्रशासन में खलबली मच गई है।

दुर्ग जिले 850 हड़तालियों ने दिया इस्तीफा

दुर्ग जिले में भी 850 NHM कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया। बता दें कि छत्तीसगढ़ में एनएचएम संविदा कर्मचारियों की हड़ताल 18 दिन से जारी है। अब स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी के बाद एक्शन शुरू हो गया है। बर्खास्तगी कार्रवाई पर एनएचएम संविदा कर्मचारियों का कहना है कि, सिस्टम दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। बातचीत के रास्ते शासन-प्रशासन स्तर पर बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में प्रोटेस्ट ही एक मात्र विकल्प है, जो जारी रहेगा।

दस सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) संविदा कर्मचारी 18 अगस्त से हड़ताल पर हैं। इसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं। NHM कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। खून से सरकार को लेटर तक लिख चुके हैं। सरकार NHM कर्मियों की 10 में से पांच मांगें पूरी करने का आश्वासन भी दे चुकी है। बात नहीं बन पाई है। इस बीच सोमवार को हड़ताल पर बैठे सभी NHM संविदा कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने का आदेश दिया गया था। आदेश नहीं मानने पर बर्खास्त करने की चेतावनी दी गई थी।

You may also like