Home » Blog » समाधान सेल की सूचना पर कार्रवाई: 3 शराब कोचियों को रंगे हाथों गिरफ्तार

समाधान सेल की सूचना पर कार्रवाई: 3 शराब कोचियों को रंगे हाथों गिरफ्तार

करहीबाजार पुलिस की घेराबंदी, 50 पाव देशी मसाला शराब व मोटरसाइकिल जप्त

by cgprimenews.com
0 comments
करहीबाजार में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी

बलौदाबाजार। जिले में आमजनों की शिकायतों के त्वरित निराकरण और अपराध नियंत्रण के लिए प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी योजना “समाधान सेल” एक बार फिर प्रभावी साबित हुई है। समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर चौकी करहीबाजार पुलिस ने अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

समाधान सेल से मिल रही लगातार सफलता

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में संचालित समाधान सेल के माध्यम से नागरिक व्हाट्सएप अथवा कॉल के जरिए किसी भी प्रकार की शिकायत, सूचना या आपराधिक गतिविधि की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर दे सकते हैं। इस पहल से अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई

दिनांक 09 जनवरी 2026 को समाधान सेल में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम करहीबाजार क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही चौकी करहीबाजार पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को अवैध रूप से शराब ले जाते हुए पकड़ लिया।

शराब और वाहन जप्त

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब ₹5000 कीमत की 50 पाव देशी मसाला शराब जप्त की है। इसके साथ ही अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक CG22 J4412 को भी जब्त किया गया है।

कानूनी कार्रवाई

तीनों आरोपियों के विरुद्ध चौकी करहीबाजार में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. कौशल ध्रुव, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम चिचपोल

  2. खेवेन्द्र कुमार पाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम चिचपोल

  3. राजा निषाद, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम चिचपोल
    (तीनों – चौकी करहीबाजार क्षेत्र)

You may also like