Home » Blog » शराब पीकर वाहन चलाने पर 3 चालकों पर ₹35 हजार जुर्माना

शराब पीकर वाहन चलाने पर 3 चालकों पर ₹35 हजार जुर्माना

यातायात भाटापारा की चेकिंग में ब्रेथ एनालाइजर से पकड़े गए नशे में वाहन चालक, न्यायालय ने सुनाया अर्थदंड

by cgprimenews.com
0 comments
हथबंद पुलिस द्वारा नव वर्ष पर शराबी और ओवरलोड वाहन चालकों की जांच

बलौदाबाजार.भाटापारा में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के सख्त पालन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

ब्रेथ एनालाइजर से पकड़े गए नशे में वाहन चालक

इसी क्रम में यातायात शाखा भाटापारा द्वारा विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेकिंग की गई। अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते हुए कुल 03 वाहन चालकों को रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने मौके पर ही सभी चालकों के वाहन विधिवत जप्त कर नियमानुसार कार्रवाई की।

न्यायालय ने लगाया कुल ₹35,000 का अर्थदंड

पुलिस द्वारा तीनों मामलों में मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर चालकों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। दिनांक 01 जनवरी 2026 को माननीय न्यायालय द्वारा 02 प्रकरणों में चालकों पर पृथक-पृथक ₹10,000-10,000 तथा 01 प्रकरण में ₹15,000 का अर्थदंड लगाया गया। इस प्रकार कुल ₹35,000 का जुर्माना आरोपित किया गया।

आगे भी जारी रहेगी सख्त कार्रवाई

यातायात पुलिस भाटापारा ने स्पष्ट किया है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करें।

ad

You may also like