जंगली सूअर ने मचाया उत्पात! DFO बंगले के गेट में मुंह फंसा, रेस्क्यू के दौरान लोगों पर किया हमला, देखें VIDEO

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली सुअर ने जमकर उत्पात मचाया है। जंगल से भटककर पानी की तलाश में एक जंगली सूअर शहरी क्षेत्र में घुस आया। जंगली सूअर के अचानक इलाके में दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया। किसी तरह उसका रेस्क्यू किया गया लेकिन ज्यादा चोट के चलते उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला रिहायशी इलाके अतरमुड़ा का है। शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे जंगल से भटकते हुए एक जंगली सुअर रोज गार्डन में पहुंचा था। जब गार्डन आए लोगों ने उसे देखा तो अपनी जान बचाकर वहां से भागे। वहीं सूअर ने रास्ते पर खड़े गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा दिया।

जिसके बाद जंगली सुअर गार्डन से निकलकर डीएफओ बंगला के पास पहुंच गया। इस दौरान सूअर डीएफओ बंगले के गेट में फंस गया। स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला तो सूअर ने उनपर ही हमला कर दिया। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जंगली सूअर को जाल में फंसाकर पकड़ लिया।

जंगली सुअर की हुई मौत

जंगली सुअर मेन गेट को पार करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान गेट जालीदर होने के कारण जंगली सुअर मेन गेट में ही फंस गया। बता दें कि वहां से गुजर रहे लोग गाड़ी रोककर जंगली सुअर का वीडियो बनाने लगे। वहां कई लोग जंगली सुअर को देखने इकट्ठा हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद विभाग के 3 कर्मचारियों ने उसका पैर पकड़कर खींचा और किसी तरह गेट से निकाला। गेट में फंस जाने की वजह से उसका मुंह लहूलुहान हो गया। गंभीर हालत को देखते हुए पशु चिकित्सक को उसके इलाज के लिए बुलाया जा रहा था, लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई।