Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » ऐसे भी क्या मौत होती है! हंसी-मजाक ने ली शख्स की जान, छठी कार्यक्रम में युवक ने तलवार से काट दिया गला…

ऐसे भी क्या मौत होती है! हंसी-मजाक ने ली शख्स की जान, छठी कार्यक्रम में युवक ने तलवार से काट दिया गला…

by CG Prime News
0 comments

रायगढ़। CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है। छठी कार्यक्रम के दौरान युवक ने तलवार से पड़ोसी का गला काट दिया। बताया जा रहा है कि युवक तलवार को लेकर हंगामा कर रहा था। मृतक उसे समझाने के लिए गया था। लेकिन आरोपी नहीं माना और समाझाने गए शख्स के गले और सीने पर तलवार से वार कर दिए। पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक केंदाराम ग्राम तुरेकेला खड़ियापारा का रहने वाला था। उसकी बेटी सुकवारा बाई खड़िया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बेटी ने बताया कि 3 जुलाई को उनके घर के पास रहने वाले संपत खड़िया के घर छठी कार्यक्रम था। जिसमें गांव के कई लोग शामिल हुए थे। इसी दौरान रात में अर्जुन खड़िया और जगन्नाथ खड़िया के बीच हंसी-मजाक में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कार्यक्रम में मौजूद उसके पिता केंदाराम खड़िया समेत जवाहर खड़िया, जीवन खड़िया और अन्य ग्रामीणों ने दोनों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया। तब अर्जुन खड़िया गुस्से में वहां से चला गया।

तलवार से हमला कर दे दी मौत

कुछ देर बाद अर्जुन तलवार लेकर वापस लौटा और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को डराने-धमकाने लगा। केन्दाराम ने उसे फिर समझाया, लेकिन अर्जुन नहीं माना। थोड़ी देर बाद जब केन्दाराम पेशाब करने बाहर गया, तभी अर्जुन ने पीछे से उन पर तलवार से वार कर दिया। इससे मौके पर ही केन्दाराम की मौत हो गई। घटना के बाद अर्जुन तलवार लेकर फरार हो गया।

हत्या की सूचना पर खरसिया पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार भी जब्त कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

You may also like