ईरान में रहने वाले सभी भारतीयों के लिए चेतावनी, अपने-अपने संसाधन से तेहरान से बाहर निकलें, जानिए छत्तीसगढ़ के कितने लोग फंसे

डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को लेकर चेतावनी के बाद भारत सतर्क हो गया है। उसने तेहरान में रहने वाले सभी भारतीय लोगों से जल्द से जल्द बाहर निकलने को कहा है। ईरान में भारतीय दूतावास ने एक्स पर लिखा, ‘चेतावनी। सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के व्यक्तियों (PIO) को, जो अपने स्वयं के संसाधनों का उपयोग करके तेहरान से बाहर जा सकते हैं, शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह दी जाती है। बात दें कि ईरान में कामकाज के लिए छत्तीसगढ़ के कई लोग भी फंसे होने की जानकारी मिल रही है। सरकार इनसे संपर्क करने के प्रयास कर रही है।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या दी है चेतावनी

भारतीय दूतावास ने दूसरी बार सलाह जारी की है। पहले उसने दूतावास से संपर्क बनाने और सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा था। उधर, ट्रंप कनाडा के कनानास्किस में आयोजित G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे, लेकिन जरूरी काम का हवाला देकर वहां से चले गए। इसके बाद उन्होंने ट्रुथ पर लिखा कि ईरान को परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहिए था, उसके पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता, सभी लोगों को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए।

इजरायल और ईरान के बीच जारी है बमबारी

ईरान और इजरायल के बीच मिसाइल और ड्रोन के भीषण हमले जारी है। दोनों देशों ने अपनी मिसाइल रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर लिया है। ईरान तेल अवीव को निशाना बना रहा है।ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कम से कम 224 लोग मारे गए हैं और 1,200 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।वहीं, इजरायल में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं और 592 अन्य घायल हुए हैं।