Home » Blog » Video: होली से पहले दुर्ग पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, माहौल बिगाडऩे वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Video: होली से पहले दुर्ग पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, माहौल बिगाडऩे वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में होली और रमजान के जुमे के रमजान के मद्देनजर पुलिस ने बुधवार को ट्विनसिटी में फ्लैग मार्च किया। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने ब्रीफ्रिंग के दौरान सख्त लहजे में कहा कि माहौल बिगाडऩे वापले गुण्डे, बदमाशों और असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं जहां जरूरत पड़ेगी वहां बल का भी प्रयोग किया जाएगा ।

पुलिस कंट्रोल रूम से निकला फ्लैग मार्च

13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को होली त्योहार के दौरान जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने, आम नागरिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार मना सके। इसे दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कण्ट्रोल रूम, सेक्टर-6 भिलाई से बुधवार को फ्लैग मार्च को रवाना किया गया। फ्लैग मार्च रवाना करने के पूर्व उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफ किया।

की जाएगी ठोस कार्रवाई

एसपी ने कहा कि शहर में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रखी जाए। गुण्डा बदमाशों, असामाजिक तत्वों, अशांति फैलाने वालों पर ठोस कार्रवाही की जाए। दुर्ग पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे सद्भावनापूर्वक होली का त्योहार मनाएं। साथ ही यदि किसी नागरिक को कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का हथियार चाकू, कदर, कटार, आम्र्स आदि रखने की जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी जानकारी अपने नजदीकी थाना/चौकी या पुलिस कण्ट्रोल रूम में दें।

गुप्त रखा जाएगा शिकायतकर्ता का नाम

एसपी ने कहा कि शिकायत करने वालों का नाम और मोबाईल नम्बर गुप्त रखा जाएगा। फ्लैग मार्च में एएसपी शहर सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में निकाला गया। जिसमें चिराग जैन, भापुसे, नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, राहुल बंसल, परि. भापुसे, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी हरीश पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक, लाईन चन्द्रप्रकाश तिवारी, नीलकण्ठ वर्मा, रक्षित निरीक्षक, दुर्ग एवं दुर्ग-भिलाई शहर के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं बड़ी संख्या पुलिस के जवान उपस्थित थे।

ad

You may also like