रायपुर। यू.पी.आई. के माध्यम से ऑनलाइन लाखों रुपए की चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को आजाद चौक पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पूर्व में भी चोरी के लगभग एक दर्जन मामलों में रायपुर सहित अन्य राज्यों से जेल निरुद्ध रह चुका है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नगद राशि, मोबाइल फोन और दोपहिया वाहन भी जप्त किया है।
मोबाइल चोरी से खुला ठगी का मामला
प्रार्थिया, निवासी आजाद चौक रायपुर ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 13 जनवरी 2026 को वह ट्रेन से रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और ऑटो से घर गई। घर पहुंचने पर उसने देखा कि उसके पिट्ठू बैग की साइड जेब में रखा मोबाइल फोन गायब है। बाद में सिम पुनः चालू कराने पर उसके बैंक खाते से 5,000 रुपये निकाले जाने का मैसेज प्राप्त हुआ।
यूपीआई के जरिए 2.26 लाख की निकासी
प्रार्थिया द्वारा बैंक स्टेटमेंट जांचने पर सामने आया कि दिनांक 13 से 16 जनवरी 2026 के बीच अज्ञात आरोपी ने यू.पी.आई. के माध्यम से अलग-अलग किश्तों में कुल 2,26,562 रुपये निकाल लिए थे। इस पर थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 16/26 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
सीसीटीवी और तकनीकी विश्लेषण से आरोपी तक पहुंची पुलिस
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल और रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। साथ ही ऑटो से संबंधित जानकारी और यूपीआई ट्रांजेक्शन का तकनीकी विश्लेषण किया गया। जांच के दौरान आरोपी की पहचान हीरापुर, कबीर नगर निवासी आयुष डागा के रूप में हुई।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने आरोपी आयुष डागा (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 70,000 रुपये नकद, चोरी में प्रयुक्त मोबाइल फोन एवं एक दोपहिया वाहन जप्त किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया है।
लंबा आपराधिक इतिहास
आरोपी आयुष डागा पूर्व में रायपुर के कबीर नगर, पुरानी बस्ती, कोतवाली सहित मध्यप्रदेश के ग्वालियर, महाराष्ट्र के गोंदिया एवं ओडिशा में चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
