रायपुर। छत्तीसगढ़ नक्सलवाद की खात्मे के लिए अग्रसर है। पिछले महीने अबूझमाड़ में नक्सलियों के सुप्रीम लीडर बसव राजू के मारे जाने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नक्सल अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस के आला अफसरों को दिल्ली बुलाया और मुलाकात की। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर राज्य के दौरे पर आ रहे हैं।
बता दें कि इस बार अमित शाह का दौरा इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि वे बस्तर और आसपास के क्षेत्रों में नक्सल मोर्चे पर लड़ी गई बड़ी लड़ाई के बाद ऑपरेशन में शामिल जवानों से प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे।
जून के अंतिम सप्ताह में हो सकता है दौरा
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री जून माह के अंतिम सप्ताह में छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। यह दौरा नक्सल अभियान में हालिया कामयाबी के बाद तय किया गया है। अपने प्रवास के दौरान अमित शाह नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि नक्सल मोर्चे पर मिली कामयाबी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने अधिकारियों का दिल्ली में सम्मान किया था। अब छत्तीसगढ़ में आकर सुरक्षाबल के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे।
अमित शाह ने सोशल मीडिया पर किया शेयर
अमित शाह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, हाल ही में नक्सलवाद के खिलाफ चलाए गए अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से भेंट कर इन ऑपरेशंस की ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी।
शाह ने ट्विटर पर लिखी ये बातें
शाह ने ट्विटर पर लिखा था कि, “हाल ही में एंटी-नक्सल ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से भेंट कर उन्हें ऐतिहासिक सफलता पर बधाई दी है। अब जल्द ही छत्तीसगढ़ जाकर अपने बहादुर जवानों से मिलने के लिए उत्सुक हूं।” इस ट्वीट के बाद से ही प्रदेश में शाह के दौरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।

