Saturday, December 27, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ में बंद की आड़ में गुंडागर्दी, रायपुर के मैग्नेटो मॉल में तोडफ़ोड़

छत्तीसगढ़ में बंद की आड़ में गुंडागर्दी, रायपुर के मैग्नेटो मॉल में तोडफ़ोड़

RSS, हिंदू संगठनों ने किया बंद का समर्थन

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हुई हिंसा और कथित धर्म परिवर्तन के विरोध में बंद का आह्वान किया गया। जिसका प्रदेशभर में असर दिखा। वहीं रायपुर में बंद की आड़ में गुंडागर्दी की घटना सामने आई। बुधवार को रायपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी की। मैग्नेटो मॉल में हिंदू संगठन के लोगों ने तोडफ़ोड़ की है। इधर रायपुर के ही ब्लिंकिट के ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों को लाठी से पीटा है। एक कार्यकर्ता कर्मचारी को मारते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

दुकाने बंद करवाते दिखे कार्यकर्ता

रायपुर में हिंदू संगठनों के सदस्य, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ मिलकर बंद करवा रहे थे। हिंदू संगठन के लोग लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतरे थे। लोगों से अपनी दुकानें बंद रखने की अपील कर रहे थे। जगदलपुर, अंबिकापुर, दुर्ग और बिलासपुर में भी सुबह से लगभग सभी दुकानें बंद रही।

बंद को व्यापारियों का मिला समर्थन

इस बंद को आरएसएस, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स और राज्य के कई व्यापारिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों का समर्थन मिला है। बाजार, दुकानें और प्राइवेट संस्थान बंद हैं, जबकि अस्पताल, मेडिकल स्टोर और इमरजेंसी सेवाएं खुली रही। वहीं धमतरी में भी लोगों ने शराब की दुकानें बंद करवा दी।

धमतरी में समाज ने घेरा कोतवाली थाना

धमतरी में हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ तहसील कार्यालय में बवाल जारी है। हिंदू समाज के लोगों ने कोतवाली का घेराव किया। इस दौरान हिंदू समाज के लोगों ने अनर्गल टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल अभी हिंदू समाज के लोग थाने का घेराव कर रहे हैं। नारेबाजी की जा रही है।

जगदलपुर में तीखी बहस

कांकेर में धर्मांतरण और हिंसा के खिलाफ छत्तीसगढ़ बंद रहा। जगदलपुर में कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल ली थीं। हिंदू संगठनों और कुछ दुकानदारों के बीच तीखी बहस हुई। हालांकि बाद में दुकानें बंद कर दी गईं। जगदलपुर पूरी तरह बंद रहा।

 

ad

You may also like