हुक्का गुडगुडाते दो युवक पकड़े गए, छापेमारी में नशे का सामान जब्त

पहले भी ब्लैकमेलिंग में जा चुका है जेल

दुर्ग, 12 जुलाई 2025| मोहन नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर स्थित एक मकान में देर रात पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों को हुक्का गुडगुड़ाते (smoking hookah) हुए रंगे हाथ पकड़ा। कार्रवाई भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में की गई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एबॅलान होटल के पीछे स्थित सेठिया के मकान में अवैध रूप से हुक्का संचालित किया जा रहा है। इस पर मोहन नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी कर आरोपियों को धर दबोचा। (Two youths were caught smoking hookah, drugs were confiscated during the raid)

मोहन नगर थाना TI केशव कौशलेन्द्र ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान हर्ष लोढ़ा जैन और कुशल सवैया के रूप में हुई है। दोनों एक कमरे में हुक्का पीते पकड़े गए, जहां से पुलिस ने तीन हुक्का पॉट, नशे वाले फ्लेवर, दर्जनों रस्सी, चिमटा और अन्य सामग्री जब्त की। दोनों के खिलाफ कोटपा एक्ट (COTPA) के तहत कार्रवाई कर नोटिस पर थाने से छोड़ दिया, क्योंकि मामला जमानती था।

मकान मालिक का बेटा गया है बाहर

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी हर्ष लोढ़ा जैन को मकान मालिक के बेटे ने कमरे की चाबी दी थी, जो फिलहाल शहर से बाहर है। जैन ने उस कमरे को ही अस्थायी हुक्का बार में बदल दिया गया था। छापेमारी के दौरान कुछ युवक मौके से भागने में सफल रहे।

पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस के अनुसार, हर्ष लोढ़ा जैन पिता महावीर लोढा जैन का बेटा है, महावीर लोढ़ा जैन पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष रहे हैं, हर्ष पहले भी विवादों में रहा है। अक्टूबर 2024 में वह ब्लैकमेलिंग के एक मामले में पकड़ा गया था। तब उसने अपने साथियों के साथ एक लड़की की फोटो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख की मांग की थी। उस केस में कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

CSP का कहना है कि शहर में ऐसे गैरकानूनी हुक्का संचालन और युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।