CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के नेवई थाना पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्कर को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 15.517 किलो गांजा जब्त किया है। दोनों आरोपी नेवई डेम के पास गांजा बेच रहे थे। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गांजा तस्कर मुकेश मोदी और राज कुमार ठाकुर को धर दबोचा।
डेम के पास बेच रहे थे गांजा
नेवई थाना प्रभारी राहुल बंसल ने बताया कि 16 अप्रैल की शाम मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति नेवई डेम इमली झाड़ के पास अवैध लाभ अर्जित करने मादक पदार्थ गांजा बेच रहे है। जिसके बाद तुरंत टीम रेड कार्रवाई के लिए रवाना हुई। जहां लग्जरी कार के साथ मुकेश मोदी और स्कूटी में सवार राज कुमार ठाकुर को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से क्रमशं: 13.345 किलो और 2.172 किलो गांजा जब्त किया गया। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करके गिरफ्तार किया गया है।
इस टीम ने की कार्रवाई
इस कार्रवई में थाना प्रभारी राहुल बसंल, उनि खगेन्द्र पठारे, सउनि राजेश देवांगन, प्रआर सूरज पाण्डेय आरक्षक भुमिन्द्र वर्मा, संतोष कोमा, समीम खान, छत्रपाल वर्मा, चंदन भास्कर, रवि बिसाई, सुमित पाल, चितरंजन देवांगन का योगदान रहा।
ये आरोपी गिरफ्तार
1. मुकेश मोदी, उम्र 45 वर्ष, निवासी- मैत्री नगर रिसाली
जब्त मादक पदार्थ- 13.345किलो ग्राम, कीमती 130000 रुपए, फोर्ड कार
2. राज कुमार ठाकुर, उम्र 53 साल, निवासी- बीआरपी कालोनी स्टेशन मरोदा
जब्त गांजा- 2.172 किग्रा. गांजा, कीमती 20,000, विकलांग स्कूटी, पेनासोनिक तराजू 2000 रुपए

