Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ के कलिंगा यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्र छत से नीचे गिरा, मौत

छत्तीसगढ़ के कलिंगा यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्र छत से नीचे गिरा, मौत

पुलिस ने साउथ सूडान निवासी नोई कोंडेट और उसकी गर्लफ्रेंड फेथ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
कलिंगा यूनिवर्सिटी छात्र मौत मामले में जांच करती पुलिस

CG Prime News@रायपुर. A foreign student was thrown from the roof at Kalinga University in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में एक विदेशी छात्र को कैंपस के छत से नीचे फेंक दिया गया। जिससे नाइजीरियन छात्र की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार विदेशी मूल की एक छात्रा से बदसलूकी को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि, छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मृत विदेशी छात्र सैम को छत से नीचे फेंक दिया।

आरोपी गिरफ्तार, 2 ने किया सरेंडर

पुलिस ने साउथ सूडान निवासी नोई कोंडेट और उसकी गर्लफ्रेंड फेथ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में कुल चार लोग शामिल बताए जा रहे हैं। इनमें से 2 आरोपियों ने भिलाई में सरेंडर किया है, जिन्हें लेने के लिए रायपुर पुलिस की टीम रवाना हुई।

यह है पूरा मामला

थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार शाम 7.20 बजे की घटना है। कलिंगा यूनिवर्सिटी की चार मंजिला इमारत से एक छात्र नीचे गिर गया। छात्र को गंभीर हालत में देखा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

चौथी मंजिल से नीचे गिर गया

जानकारी के मुताबिक नाइजीरियन छात्र सैम और उक्त छात्रा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी विवाद के दौरान छात्रा का बॉयफ्रेंड भी वहां पहुंच गया। विवाद बढऩे के बाद सैम चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। हालांकि आरोप है कि सैम को जानबूझकर नीचे फेंका गया।

जानकारी के मुताबिक मृत छात्र का नाम सैम था। कलिंगा यूनिवर्सिटी में एमबीए सेंकेड ईयर में था। गिरने की वजह से कई जगहों पर चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने साउथ सूडान निवासी नोई कोंडेट और उसकी गर्लफ्रेंड फेथ को अरेस्ट किया है।

पुलिस जांच में जुटी

थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत की वजह ऊंचाई से गिरना सामने आई है। हालांकि यह हादसा है या हत्या, इस पहलू पर जांच जारी है। छात्रों के बयान, सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

ad

You may also like