ऑपरेशन विश्वास में मिली बड़ी सफलता
दुर्ग। थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए गांजा बेचने वाले एक महिला और पुरुष को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई की।
रायपुर नाका ओवर ब्रिज के पास थी अवैध बिक्री
10 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि तितुरडीह निवासी सुमन पांडे और उसका साथी मुकेश मिश्रा रायपुर नाका दुर्ग ओवर ब्रिज के पास गांजा बेच रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम और साक्षियों ने मौके पर दबिश दी, जहां दोनों आरोपियों को गांजा बेचते हुए पकड़ा गया।
2.362 किलो गांजा सहित कुल 1.50 लाख का माल जप्त
मौके से पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2.362 किलोग्राम गांजा (कीमत 1,18,100), एक Vivo मोबाइल (15,000), एक एक्टिवा वाहन (15,000) तथा गांजा बिक्री की नगद रकम 2,070 बरामद की। कुल जप्ती राशि लगभग 1,50,170 आंकी गई है।
NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तारी, भेजा गया जेल
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 522/2025, धारा 20(ख), 27(क) NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया है। प्रकरण में आगे की जांच जारी है।