रायपुर | थाना खमतराई क्षेत्र अंतर्गत डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पड़ोसी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला पड़ोसी ही मुख्य आरोपी निकला।
घटना का विवरण
प्रार्थी होरी पाल, निवासी डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, खमतराई ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 16 जनवरी 2026 को परिवार सहित अपने गृह ग्राम महासमुंद गया हुआ था। 20 जनवरी 2026 को उसके पड़ोसी रवि स्वामी ने फोन कर सूचना दी कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। रायपुर लौटने पर प्रार्थी ने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे और अलमारी का ताला टूटा हुआ है, सामान बिखरा पड़ा है तथा सोने-चांदी के जेवरात और नगद राशि चोरी हो चुकी है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 38/26, धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस जांच और गिरफ्तारी
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ और मुखबिर तंत्र के माध्यम से संदेहियों की पतासाजी की गई।
पूछताछ के दौरान प्रार्थी का पड़ोसी रवि स्वामी बार-बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करता रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी राहुल ध्रुव के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
जप्ती और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन, कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹1,00,000 जप्त किए। प्रकरण में धारा 283, 3(5) बीएनएस जोड़ी गई है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
-
रवि स्वामी, पिता कुमार स्वामी, उम्र 30 वर्ष
निवासी – शिवनगर, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, थाना खमतराई, रायपुर -
राहुल ध्रुव, पिता परशुराम ध्रुव, उम्र 24 वर्ष
निवासी – शिवनगर, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, थाना खमतराई, रायपुर
