Friday, January 23, 2026
Home » Blog » बैंक कर्मियों की प्रताडऩा से परेशान युवक ने पत्नी का काटा गला, खुद भी फंदे पर झूला

बैंक कर्मियों की प्रताडऩा से परेशान युवक ने पत्नी का काटा गला, खुद भी फंदे पर झूला

पुलिस मामले की जांच में जुटी

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक युवक ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी का गला काट दिया। खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। वक्त रहते युवक को बचा लिया गया। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामला नारायणपुर से सटे गढ़ बेंगाल गांव का है। नारायणपुर एसपी रॉबिंसन गुडिय़ा ने बताया कि महिला की मौत हो गई। घर से एक सुसाइड नोट मिला है। रायपुर से डायरी आने के बाद मामले की जांच की जाएगी।

ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है युवक

मिली जानकारी के मुताबिक गढ़ बेंगाल गांव का रहने वाला तिलक राम मंडावी पत्नी सुमित्रा मंडावी के साथ मिलकर ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था। सुमित्रा के नाम पर आईडी बनी हुई थी। 13 जनवरी को तिलक और सुमित्रा घर में थे। दोपहर में सुमित्रा खून से लथपथ हालत में कमरे से बाहर निकली। परिजनों की नजर उस पर पड़ी। जब वे अंदर कमरे में गए तो तिलक फंदे से लटका हुआ था। छटपटा रहा था। परिजनों ने उसे तुरंत नीचे उतारा और फिर दोनों को नारायणपुर जिला अस्पताल लेकर गए। जहां दोनों का इलाज किया गया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

जिला अस्पताल के डॉ. हिमांशु सिन्हा ने कहा कि महिला के गले की नस कट गई थी। पति बेसुध था। दोनों का इलाज किया गया और बेहतर इलाज के लिए उन्हें रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इनके कमरे से एक लेटर भी मिला है, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों पर प्रताडऩा का आरोप है। पति-पत्नी ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे। मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा हुआ है। लेटर में लिखा है कि बैंक कर्मियों ने गलत तरीके से ग्राहकों का पैसा निकाला और हमे फंसाया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पिता बोले- घर पहुंचा तो अस्पताल लेकर गए

तिलक के पिता मंगतू राम मंडावी ने कहा कि, मैं खेत में काम करने गया हुआ था। मुझे जानकारी मिली कि उसने अपनी पत्नी का गला काट दिया है और वह फांसी पर लटका हुआ है। मैं दौड़े-भागे घर पहुंचा। तब तक उन दोनों को हमारी कार में बिठाकर अस्पताल लेकर जाने लगे थे। बेटा-बहू को बैंक के लोग परेशान कर रहे थे।

You may also like