सीएम भूपेश के जन्मदिन को खास बनाने राइस मिलरों ने किया रक्तदान, की दीर्घायु होने की कामना

दुर्ग. CG Prime News. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 23 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। जिसे यादगार बनाने जिला राइस मिल एसोसिएशन ने शनिवार को मानव सेवा से जुड़े कार्यो को अंजाम दिया। जिसके तहत उन्होने जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में उत्साह के साथ रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनीत जैन ने सर्वप्रथम रक्तदान किया। जिसके बाद यह कारवॉ बढ़ता गया और कुल 60 सदस्यों ने रक्तदान किया। यह रक्त एसोसिएशन द्वारा जरुरतमंदों को उपलब्ध करवाया जाएगा। रक्तदान शिविर में विधायक अरूण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने शामिल होकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर प्रदेश राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा, नरेश सोमानी, मुरारी भूतड़ा, रमेश जैन, विनोद अग्रवाल, अभिषेक पाटनी, निकुंज सोलंकी, संजय गर्ग, विनय खंडेलवाल, अमित जैन, अतिश अग्रवाल, राजकुमार आढ़तिया, सागर सक्सेरिया, नितेश अग्रवाल, आलोक जैन, पंकज अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, आशीष सक्सेरिया व अन्य राइस मिलर्स मौजूद थे।

Leave a Reply