@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग सेंट्रल जेल में छापामार कार्रवाई के बाद गैंगस्टर तपन सरकार और नितिन लिंबू उर्फ मुंकू नेपाली का जेल ट्रांसफर कर दिया गया है। कोर्ट के आदेश के बाद जगदलपुर केंद्रीय जेल और रायपुर केंद्रीय जेल शिफ्ट किया गया है। इससे पहले दो कैदियों का जेल ट्रांसफर किया गया था। बता दें कि जेल अधीक्षक मनीष संभाकर ने कोर्ट में पेश होकर इनके लिए जेल ट्रांसफर का निवेदन किया था। कोर्ट के आदेश के बाद तपन के जगदलपुर जेल भेजने के लिए गाड़ी लगाई गई। वज्र नाम की सरकारी गाड़ी में सशस्त्र बल के साथ उसे दुर्ग जेल से जगदलपुर सेंट्रल जेल भेजा गया।
जज ने दिया आदेश
बताया जा रहा है कि ट्रांसफर आवेदन लगाने के बाद जेल अधीक्षक मनीष संभाकर खुद कोर्ट में पेश हुए थे। उन्होंने तपन सरकार के जेल ट्रांसफर के लिए न्यायाधीश सुनीता टोप्पो के कोर्ट में उनके समक्ष अपना पक्ष रखा था। जिसके बाद जज ने तपन सरकार के जेल ट्रांसफर का आदेश जारी किया है।
छापेमार कार्रवाई से मचा था हड़कंप
27 मार्च की सुबह 4.45 बजे दुर्ग सेंट्रल जेल में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और एसपी जितेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की थी। कार्रवाई के बाद कुछ मात्रा में उन्हें आपत्तिजनक सामान भी मिले थे। जिसके बाद जेल के राउंड अप ऑफिसर अशोक साव को चक्कर से हटाकर जेल के जेजे शाखा शिफ्ट कर दिया गया था।
इन जेलों में किया गया ट्रांसफर
वहीं कुख्यात हिस्ट्रीशीटर उपेंद्र सिंह उर्फ कबरा को केंद्रीय जेल बिलासपुर और चक्कर इंचार्ज कैदी ओमप्रकाश उर्फ रिंकू पांडे को अंबिकापुर केंद्रीय जेल ट्रांसफर कर दिया गया। तपन सरकार और नितिन लिम्बु उर्फ मुंकू नेपाली का जेल प्रशासन की ओर से अधीक्षक मनीष संभाकर ने दुर्ग और राजनांदगांव के न्यायालय में जेल स्थानांतरण को लेकर आवेदन पेश किया था।