Monday, December 29, 2025
Home » Blog » सोशल मीडिया पर ऐसा गंदा काम करता था युवक, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे, परिजन भी रह गए दंग

सोशल मीडिया पर ऐसा गंदा काम करता था युवक, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे, परिजन भी रह गए दंग

by CG Prime News
0 comments

जांजगीर-चांपा में चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराध थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन मानव तस्करी या रेप जैसे घटना की खबर सुनने को मिलती है। इसी कड़ी में एक बार फिर चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराध को अंजाम देने वाले दरिंदे को पुलिस ने धर पकड़ा है। बता दें कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) से मिली सटीक जानकारी के आधार पर की गई है।

Crime News: आरोपी की पहचान

वहीं इस मामले पर पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान राहुल मनहर नाम से है, जो कामता गांव, थाना शिवरीनारायण का रहने वाला है। NCRB द्वारा भेजी गई सूचना के अनुसार आरोपी ने सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट अपलोड किया था जिसकी मॉनिटरिंग केंद्रीय स्तर पर की गई थी। इसके बाद जिले की पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश मिले।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी नजर

सूचना मिलने के बाद शिवरीनारायण पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आईटी एक्ट की धारा 67(B) और पॉक्सो एक्ट की धारा 14(2) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। पुलिस विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो 24×7 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी नजर रखता है।

यदि किसी व्यक्ति द्वारा अश्लील या आपत्तिजनक सामग्री, विशेषकर बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो या फोटो अपलोड किया जाता है, तो उसकी जानकारी संबंधित राज्य या थाना पुलिस को भेजी जाती है और तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाती है।

ad

You may also like