4 साल के रिश्ते का दुखद अंत, प्रेमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर की आत्महत्या

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गोपी दास महंत (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम पोछा का निवासी था।

गायब होने के बाद पेड़ पर लटका मिला शव

परिजनों के अनुसार, गोपी दास बीते गुरुवार से लापता था। शुक्रवार की सुबह बकरी चराने निकले ग्रामीणों ने उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ पर लटका हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

किया आत्महत्या का खुलासा

committed suicide: मृतक ने आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी प्रेमिका और उसके दोस्तों को मौत का जिम्मेदार ठहराया। पोस्ट में लिखा था कि युवती पिछले चार सालों से उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी।

15 हजार की वसूली के बाद टूट गया युवक

पोस्ट में यह भी बताया गया कि 13 जून को युवती ने रायपुर बुलाकर 15 हजार रुपए वसूले, जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुका था। इसी दुख और तनाव में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इंस्टाग्राम पोस्ट तथा युवती के खिलाफ लगे आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है