एडवांस लेकर किसी और को बेच दी जमीन, खरीदार ने कोर्ट में दी चुनौती

एडवांस लेकर किसी और को बेच दी जमीन, खरीदार ने कोर्ट में दी चुनौती

Durg। जेवरा चौकी क्षेत्र में जमीन को लेकर धोखाधड़ी का मामला (Case of fraud regarding land in Jewra Chowki area) सामने आया है। ग्राम कसारीडीह निवासी ईश्वर निषाद पर आरोप है कि उन्होंने सिंधिया नगर निवासी अशोक सिंह से 23 लाख रुपये में जमीन बेचने का एग्रीमेंट किया और 10.50 लाख रुपये एडवांस लेने के बावजूद जमीन किसी और को बेच दी। ठगी का शिकार हुए अशोक ने अब कोर्ट में रजिस्ट्री शून्य कराने का दावा पेश किया है।

चार साल तक टालते रहे रजिस्ट्री

15 मार्च 2021 को अशोक सिंह और ईश्वर निषाद के बीच 0.370 हेक्टेयर जमीन का सौदा हुआ था। अशोक ने पहले 4 लाख रुपये चेक और 50 हजार रुपये नकद दिए। बाद में 2021 से 2023 के बीच किस्तों में 5.50 लाख रुपये और दिए गए। ईश्वर ने रजिस्ट्री टालते हुए बताया कि भाई के साथ जमीन को लेकर केस चल रहा है। जैसे ही मामला सुलझेगा, रजिस्ट्री कर दी जाएगी। अशोक ने कई बार रजिस्ट्री के लिए कहा, लेकिन ईश्वर टालमटोल करते रहे। इधर राजेश सिंह का कहना है कि भिलाई तीन जीआरपी थाना में दर्ज बलात्कार के प्रकरण में भू-माफिया मनोज राजपूत जमानत पर है। इस केस में राजेश सिंह साक्षी है। इसलिए गवाही न देने दबाव बनाने किसान को मोहरा बना रहा है।

भुइया ऐप से खुली सच्चाई

अशोक को शक होने पर जब उन्होंने भुइया ऐप में जमीन की जानकारी निकाली, तो पता चला कि ईश्वर ने वही जमीन भू-माफिया मनोज राजपूत को बेच दी है। इस खुलासे के बाद अशोक ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जहां से जांच के लिए मामला पुलगांव थाना से जेवरा चौकी भेजा गया।

ईश्वर का पलटवार, दिया था कर्ज

किसान ईश्वर निषाद ने भी जेवरा चौकी में अशोक सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका दावा है कि उन्होंने अशोक को 10 लाख रुपये उधार दिए थे और जमीन बेचकर पैसे वापस करने की बात हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अशोक ने स्टांप पेपर पर जबरदस्ती गलत तरीके से हस्ताक्षर कराकर इसका दुरुपयोग किया है।

कोर्ट और पुलिस जांच में मामला

अशोक ने कोर्ट में जमीन की रजिस्ट्री शून्य कराने का दावा पेश किया है। वहीं, जेवरा चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतें मिली हैं और जांच जारी है। सभी पक्षों के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।