रायपुर। छत्तीसगढ़ में नशे का अवैध कारोबार लगातार पैर पसारता जा रहा है। अब यह सामाजिक बुराई सिर्फ लड़कों तक सीमित नहीं रही, बल्कि लड़कियां भी इसकी गिरफ्त में आ रही हैं। राजधानी रायपुर से सामने आई एक ताजा घटना ने इस गंभीर समस्या की पुष्टि कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर में एक युवती के ड्रग्स लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो गंज थाना क्षेत्र स्थित एक नामी होटल का बताया जा रहा है। ढाई मिनट के इस वीडियो में एक युवती कमरे के भीतर ड्रग्स लेते हुए नजर आ रही है। यह घटना न सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि नशे का जाल किस तेजी से युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती 500 रुपए के नोट का उपयोग करते हुए पाउडर (संभावित MDMA/कोकीन) की लाइन बनाती है और फिर उसे चाटती है। इस दौरान युवती किसी से फोन पर भी बात कर रही है। हैरानी की बात यह है कि यह वीडियो होटल रूम के दरवाजे के बाहर से मोबाइल कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति द्वारा बनाया गया हो सकता है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
फिलहाल पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। गंज थाना प्रभारी ने बताया कि होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और युवती की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि वीडियो में जो पदार्थ इस्तेमाल किया जा रहा है, वह प्रतिबंधित ड्रग्स की श्रेणी में आता है या नहीं।
युवाओं के बीच बढ़ रही नशे की लत
सूत्रों के मुताबिक, पंजाब, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों से छत्तीसगढ़ में ड्रग्स की आपूर्ति की जा रही है। राजधानी में युवाओं के बीच बढ़ती नशे की लत और खुलेआम हो रहे इस तरह के कृत्य प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। फिलहाल रायपुर पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता और लोकेशन की पुष्टि कर मामले की जांच में जुट गई है।

