बिलासपुर जिले के सक्ती से एक खौफनाक घटना का मामला देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि नगरदा थाना क्षेत्र के जामचुंआ गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी को दर्दनाक मौत दे दी। जानकारी मुताबिक आरोपी पति ने हंसिया से गला रेतकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसकी वजह जानकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

दरअसल, आरोपी पति ठंडी राम उरांव को अपनी पत्नी फुलेश्वरी बाई उरांव के चरित्र पर शक था, जिसके चलते आरोपी आव देखा न ताव देखा सीधे हंसिया से पत्नी का गला रेत डाला। फिलहाल आरोपी पति को पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस खौफनाक घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
