Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, रैंप बनाकर जेसीबी की मदद से निकला, ग्रामीण नहीं देखते तो होती ये अनहोनी

कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, रैंप बनाकर जेसीबी की मदद से निकला, ग्रामीण नहीं देखते तो होती ये अनहोनी

by CG Prime News
0 comments

रायगढ़। Elephant drops in well छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी का शावक कुएं में गिर गया। वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। शावक को बाहर निकालने के लिए कुएं की बगल से जेसीबी से खुदाई कर जगह बनानी पड़ी। उसके बाद शावक बाहर आ पाया। बताया गया कि घटना घरघोड़ा रेंज के चारमार बीट की है। बीती रात से ही हाथी का शावक कुएं में गिर गया था.बुधवार की सुबह उसकी चिंघाड़ने की आवाज सुनकर ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे तो अंदर हाथी शावक बाहर निकलने के लिए छटपटा रहा था।

वन विभाग को दी सूचना

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। गांव में इसकी जानकारी लगते ही काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। कुछ देर में घरघोड़ा वन विभाग के रेंजर सहित वन अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू शुरू किया। कुएं के बगल से खुदाई कर रैंप बनाने के लिए जेसीबी बुलाई गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रैंप तैयार हुआ और हाथी के शावक को कुएं से बाहर निकाला गया।

शावक को ऐसे निकाला

कुएं से बाहर निकलते ही हाथी का शावक जंगल की तरफ दौड़ पड़ा। वन विभाग के कर्मचारी भी पीछे-पीछे जंगल तक गए ताकि शावक को उसके झुंड से मिलाया जा सके। वन विभाग की टीम शावक पर नजर बनाए हुए है। बताया गया कि हाथियों का एक झुंड कल ही छाल रेंज से यहां पहुंचा है। झुंड घरघोड़ा रेंज से होते हुए नवापारा सर्किल के चारमार बीट पहुंचा है। उसी दौरान शावक कुएं में गिर गया होगा। शावक की उम्र करीब एक साल होगी।

You may also like