रायपुर@CG Prime News. राजधानी के साथ दुर्ग-भिलाई में ड्रग्स की तस्करी करने वाले रैकेट की बड़ी चेन का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बुधवार की शाम राजेंद्रनगर में छापा मारकर तस्कर हर्षवर्धन शर्मा और उसकी सहयोगी युवती प्रीत कौर निरंकारी को पकड़ा। प्रीत मुंबई के ड्रग्स तस्करों से सौदा करती थी। रायपुर सप्लाई होने के बाद हर्षवर्धन और प्रीत राजधानी सहित राज्य के दूसरे बड़े शहरों में एजेंटों को बेचते थे। पुलिस की घेरेबंदी में फंसने के दौरान भी उनकी कार से ड्रग्स मिला है। पुलिस को प्रीत और हर्ष के बारे में क्लू ड्रग्स पैडलर रायडेन के फोन से मिला था। रायडेन मुंबई का ड्रग पेडलर है। पुलिस ने रायडेन को करीब दो महीने पहले पकड़ा था। उसी के बाद से ही प्रीत और हर्ष पुलिस के निगाह में थे।
पुलिस को बुधवार को इनपुट मिला कि प्रीत कौर और हर्षवर्धन कार में ड्रग्स लेकर सप्लाई करने जा रहे हैं। पक्की खबर के बाद उन्हें पकड़ा गया। एसएसपी अजय यादव ने बताया ड्रग्स मामले में अब तक नाइजीरियन समेत 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सभी के जब्त मोबाइल की जांच चल रही है। साइबर सेल और प्रशिक्षु आईपीएस अंकिता शर्मा की स्पेशल टीम ड्रग्स के रैकेट के जांच कर रही है। स्पेशल टीम की जांच के दौरान ही मुंबई के ड्रग्स पैडलर रायडेन के मोबाइल में रायपुर-भिलाई के आधा दर्जन युवक-युवती का नंबर मिला। फोन नंबरों का कॉल डिटेल निकाला गया। उसी में भिलाई की प्रीत कौर का नंबर मिला। पुलिस को प्रीत खिलाफ पहले भी जानकारी मिलती रही है। प्रीत कौर राजेंद्र नगर निवासी हर्षवर्धन शर्मा की मित्र है। हर्ष की मां शहर की समाज सेविका है और नशे के खिलाफ अभियान में शामिल रहती है। पुलिस के अनुसार दोनों रायपुर, दुर्ग भिलाई के अलावा राजनांदगांव और बिलासपुर में नशे का रैकेट ऑपरेट कर रहे थे। दोनों अक्सर फार्महाउस और बंगलों में हाईप्रोफाइल पार्टी आयोजित करते और उसमें ड्रग्स से लेकर अफीम की पेश करते थे। रायपुर, दुर्ग और भिलाई में पकड़े गए सभी 18 तस्करों से प्रीत का सीधा संपर्क है। वह रायडेन के साथ कई बार मुंबई भी गई। जहां बड़े पैडलरों से उसने ड्रग्स का सौदा किया।
दोनों के फोन से मिले ड्रग्स का नशा करने वालों के नंबर
पुलिस ने हर्ष और प्रीत का फोन जब्त कर लिया है। उनकी लग्जरी कार भी जब्त की गई, जिसमें दोनों ड्रग्स की तस्करी करते थे। दोनों के फोन की प्रारंभिक जांच में ड्रग्स लेने वाले 35 से ज्यादा लोगों का नंबर मिला है। ड्रग्स लेने वालों से हर्ष और प्रीत इंटरनेट कॉल पर बातचीत करते थे। कुछ लोगों से चैट के माध्यम से डिलिंग होती थी। वीआईपी रोड के होटल और रेस्टोरेंट में वीकेंड में अक्सर नशे की पार्टी का आयोजन करते थे। पुलिस के अनुसार जिन लोगों का नंबर मिला है। उन्हें तलब किया जाएगा। इसमें कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। जिन लोगों का नंबर मिला है, सभी संभ्रांत घरों के युवक-युवतियां है। इसमें कुछ अधिकारियों वे नेताओं के बच्चे भी हैं।
