दोगुना ब्याज का झांसा देकर आरोपी फरार
CG Prime News@भिलाई. चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ज्यादा ब्याज की लालच देकर निवेशकों को अपने जाल में फंसाता था। पुलिस ने अर्थतत्व क्रेडिट सोसायटी के डायरेक्टर अश्वनी पाण्डेय उर्फ सोनू के खिलाफ धारा 409,3,4,5,10 चिटफंड अधिनिम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
भिलाईनगर सीएसपी आईपीएस निखिल राखेचा ने बताया कि रायपुर महादेव घाट डीडी नगर निवासी अर्थतत्व क्रेडिट सोसायटी के डायरेक्टर अश्वनी पाण्डेय उर्फ सोनू (48 वर्ष) ने कंपनी खोला। जहां निवेशकों को ज्यादा व्याज का झांसा देकर निवेश कराया। जब समयावधि पूरी हो गई। निवेशक अपनी रकम की मांग करने लगे। पहले तो अश्वनी ने लोगों को घुमाता रहा। इसके बाद पूरी रकम गबन कर भाग गया। समृद्धि जैन की शिकायत पर जांच शुरु की। पता चला की अश्वनी अपने घर से फरार हो गया है। पुलिस खोजती रही, लेकिन नहीं मिला। जैसे ही पुलिस को पता चला कि आरोपी के रायपुर में रहता है। सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा और सिविल टीम को रवाना किया। महादेव घाट रायपुर से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सुपेला, थाना नेवई व अन्य थानो में चिटफंड का प्रकरण दर्ज है। प्रकरणों की जानकारी कलेक्ट की जा रही है। इसकी सपंत्ति को भी खंगाला जा रहा है, जिससे निवेशकों की रकम लौटाई जा सके।

