Home » suicide in ambikapur
Tag:

suicide in ambikapur

अंबिकापुर। अंबिकापुर जिले के एक निजी होटल में युवक की आत्महत्या की खबर से हड़कंप मच गया है। वहीं युवक के फांसी लगाने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। परिजन व मित्र के साथ पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर मौजूद हैं। युवक की पहचान मनीष गुप्ता सीतापुर निवासी के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक युवक कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था। प्रथम दृष्टि जांच में आत्महत्या से मौत की संभावना हो रही है।

Suicide News: कपड़े का कारोबार करना चाहता था युवक

अंबिकापुर बस स्टेड के पास SR IN होटल के कमरा नंबर 103 में एक कारोबारी युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक मनीष गुप्ता अंबिकापुर कन्या परिसर क्षेत्र निवासी का बताया गया है। जानकारी मुताबिक युवक कपड़े का कारोबार करने वाला था।

गुरुवार 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे युवक घर से निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा। बताया जा रहा है कि मृतक का सीतापुर में मोबाइल दुकान था। फिलहाल इस मामले में FSL व पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। (Suicide News) अभी तक आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। जिस होटल में युवक ने फांसी लगाई, वहां उसके परिवार वाले सहित परिचित लोग पहुंचे हैं।