Home » Smuggler arrested with two kg of ganja in Durg district
Tag:

Smuggler arrested with two kg of ganja in Durg district

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के कुम्हारी में लगभग दो किलो गांजा के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन विश्वास के तहत कुम्हारी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपी तस्कर डाउन दीवार, उम्र 60 साल ग्राहक की तलाश में था। तभी पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया।

गांजा बिक्री की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि 6 नवंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आदमी खदानपारा कुम्हारी के पास मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना कुम्हारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर संदेहियो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया।

आरोपी गिरफ्तार

तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से थाना कुम्हारी में आरोपी डाउन देवार के विरूद्ध धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार किया गया। कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया। आरोपी से 1 किलो 800 ग्राम गांजा और 4300 रुपए बिक्री रकम जब्त किया गया है।