Home » Rajyotsav will be held in Durg district from November 2 to 4
Tag:

Rajyotsav will be held in Durg district from November 2 to 4

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.Rajyotsav will be held in Durg district from November 2 to 4 छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 2 से 4 नवंबर तक तीन दिवसीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन दुर्ग जिला मुख्यालय स्थित पुराना गंज मंडी, गंजपारा परिसर में किया जाएगा। राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव होंगे। वहीं दुर्ग यातायात पुलिस ने समारोह स्थल के लिए ट्रैफिक प्लान जारी और परिवर्तित रूट भी जारी कर दिया है। कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।

दुर्ग पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान

राज्योत्सव के अवसर पर जिला दुर्ग में व्यापक स्तर पर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। राज्योत्सव का मुख्य आयोजन स्थल पुराना गंज मंडी, गंजपारा, दुर्ग निर्धारित किया गया है। जहां बड़े पैमाने पर नागरिकों, आमंत्रित अतिथियों तथा वीआईपी/वीवीआईपी गणों की उपस्थिति अपेक्षित है। राज्योत्सव के सुचारू आयोजन एवं आगंतुकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।

ऐसी रहेगी प्रवेश और पार्किंग व्यवस्था

कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार के समक्ष दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। जहाँ से आम आमंत्रित एवं दर्शक प्रवेश करेंगे। वीवीआईपी प्रवेश द्वार कार्यक्रम स्थल के पीछे की ओर बनाया गया है, जिससे उच्च श्रेणी के आगंतुकों के आगमन व प्रस्थान में कोई बाधा न हो। वीवीआईपी एवं वीआईपी पार्किंग स्थल-कार्यक्रम स्थल के पीछे की ओर निर्धारित किया गया है। आम नागरिकों के लिए पार्किंग व्यवस्था -पुलिस लाइन, दुर्ग एवं जे.आर.डी. स्कूल, दुर्ग में की गई है। जहाँ पर्याप्त पार्किंग स्पेस एवं पुलिस बल तैनात रहेगा। प्रत्येक पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए निर्देशात्मक बोर्ड एवं मार्ग संकेतक लगाए गए हैं।

यातायात प्रतिबंध एवं डायवर्जन व्यवस्था

राज्योत्सव के दिन 1 नवम्बर 2025 को सुबह 08.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक दुर्ग शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। शहर में आने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। पुलगांव चौक से आने वाले वाहनों को बायपास मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। धमधा नाका से प्रवेश करने वाले वाहनों को नेहरू नगर मार्ग की ओर भेजा जाएगा।

गुरुद्वारा तिराहा एवं नेहरू नगर क्षेत्र से आने वाले भारी वाहनों को भी वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जाएगा। साथ ही, कार्यक्रम स्थल के आसपास के मार्गों पर नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है। जहाँ केवल अधिकृत वाहनों एवं आपातकालीन सेवाओं को ही प्रवेश की अनुमति होगी।

बल तैनाती एवं नियंत्रण व्यवस्था

कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के सभी प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में ड्यूटी प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। महिला अधिकारी एवं यातायात आरक्षक भीड़ नियंत्रण, पार्किंग प्रबंधन और पैदल मार्ग संचालन की जिम्मेदारी निभाएंगे। पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण कार्यक्रम स्थल के समीप किया गया है। जहाँ से नागरिकों को तत्काल सहायता एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था एवं फील्ड पेट्रोलिंग टीमों की सक्रिय तैनाती की गई है।

जनसहयोग की अपील

दुर्ग यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील किया है कि कार्यक्रम स्थल के आसपास अनावश्यक रूप से वाहन लेकर न जाएँ। केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें। ट्रैफिक संकेतों एवं पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पूर्ण पालन करें। किसी भी प्रकार की यातायात संबंधित जानकारी, गुमशुदगी या सहायता हेतु नजदीकी पुलिस सहायता केंद्र अथवा हेल्पलाइन पर संपर्क करें। सभी नागरिकों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्योत्सव का आयोजन सुचारू, सुरक्षित एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हो।