Home » Raipur Cricket Match Tickets
Tag:

Raipur Cricket Match Tickets

India vs South Africa Raipur ODI, Raipur Cricket Match Tickets, Shaheed Veer Narayan Stadium, CSCS Ticket Rates, Raipur ODI 3 December, Student Ticket Raipur ODI, Ticketgenie Raipur Match Booking, Raipur Cricket News, IND vs SA Tickets 2024

टिकट बिक्री 22 नवंबर से शुरू

रायपुर। भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए टिकट बिक्री 22 नवंबर की शाम 5 बजे से ऑनलाइन शुरू होगी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने टिकट दरों की घोषणा करते हुए बताया कि जनरल कैटेगरी के टिकट 1500 से 3500 रुपए तक उपलब्ध रहेंगे। (Ticket sales for the India-South Africa ODI match begin on November 22, with 1,500 seats reserved for students)

छात्रों के लिए विशेष कोटा

छात्रों को इस बार बड़ा लाभ दिया गया है। अपर स्टैंड–3 में कुल 1500 सीटें छात्रों के लिए आरक्षित की गई हैं। इन्हें 800 रुपए में ऑफलाइन खरीदा जा सकेगा। टिकट पहले आओ–पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे। छात्र पहचान पत्र दिखाकर एक आईडी पर केवल एक टिकट ले सकेंगे।

ऑनलाइन बुकिंग और फिजिकल टिकट वितरण

टिकट www.ticketgenie.in सहित Ticketgenie प्लेटफॉर्म पर बुक किए जा सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग के बाद दर्शकों को 24 नवंबर से बूढ़ापारा इंडोर स्टेडियम में फिजिकल टिकट प्राप्त होंगे, जिसका वितरण 2 दिसंबर तक चलेगा। तीन साल से ऊपर के बच्चों के लिए टिकट अनिवार्य रहेगा।

वीआईपी टिकट, खाद्य पदार्थ और प्रवेश व्यवस्था

वीआईपी श्रेणी में सिल्वर टिकट 6000 रुपए, गोल्ड 8000 रुपए और प्लेटिनम टिकट 10,000 रुपए में उपलब्ध होंगे। कॉरपोरेट बॉक्स की कीमत 20,000 रुपए प्रति सीट रखी गई है। स्टेडियम में समोसा 60 रुपए (2 नग), पेटीज और कचौरी 50–50 रुपए, बर्गर 80 रुपए, पॉपकॉर्न, स्वीट कॉर्न और सैंडविच 60–60 रुपए में मिलेगा। पानी की 250 मि.ली. बोतल 10 रुपए में उपलब्ध रहेगी।
वीआईपी और कॉरपोरेट दर्शकों के लिए गेट 12 व 15, जबकि जनरल कैटेगरी के लिए 2, 3, 4, 5, 6, 8, 9, 10 और 11 नंबर गेट निर्धारित किए गए हैं।

विकलांग खिलाड़ियों को मिलेगा निशुल्क प्रवेश

3 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर सीएससीएस ने प्रदेशभर के विकलांग खिलाड़ियों को मैच देखने हेतु निशुल्क प्रवेश देने की घोषणा की है। संघ विभिन्न संस्थाओं से संपर्क कर रहा है और खिलाड़ियों के आने-जाने के लिए मुफ्त परिवहन की व्यवस्था भी की जाएगी।