Home » Raigarh Chhattisgarh news » Page 9
Tag:

Raigarh Chhattisgarh news

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की कार्रवाई में अब उर्दू-फारसी के शब्दों के स्थान पर हिंदी शब्दों का उपयोग किया जाएग। ऐसे उर्दू-फारसी के 109 शब्दों को हटा दिया गया है। अब से इन शब्दों को हिंदी में परिवर्तन करके लिखा पढ़ी में उपयोग किया जाएगा। इस आशय का पत्र डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को भेजा है। पुलिस विभाग द्वारा वर्षों से कई ऐसे उर्दू और फारसी के शब्द हैं, जिनका उपयोग किया जाता रहा है। इन शब्दों का पुलिस प्राथमिकी से लेकर बयान और चालान तक में आज भी उपयोग करती है।

क्यों किया गया परिवर्तन

पुलिसकर्मी या पेशेवर लोग तो इसका अर्थ समझ लेते हैं. वहीं आम नागरिक जब किसी शिकायत, अपराध सूचना अथवा अन्य कार्य से थाने जाता है तो उन्हें इन शब्दों का अर्थ पता ही नहीं होता है। डीजीपी द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि पुलिस की व्यवहारिक कार्यवाहियों में प्रयुक्त कठिन, पारंपरिक शब्दों को सरल और स्पष्ट हिंदी में बदला जाए। इसके लिए एक शब्द सूची भी तैयार की गई है, जिसमें पुराने कठिन शब्दों के स्थान पर उपयोग किए जाने योग्य सरल विकल्प सुझाए गए हैं।

पुलिस की इन शब्दों में होगा बदलाव

1 अदम तामील-सूचित न होना

2 इन्द्राज -टंकन

3 खयानत-हड़पना

4 गोश्वारा-नक्शा

5 दीगर-दूसरा

6 नकबजनी -सेंध

https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?gdpr=0&us_privacy=1—&gpp_sid=-1&client=ca-pub-3494288933499863&output=html&h=411&adk=1383884220&adf=2725049964&w=411&abgtt=7&lmt=1749921698&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=2322816253&ad_type=text_image&format=411×411&url=https%3A%2F%2Fwww.khabarnavis.com%2Fcg-police-new-dictionary-launched%2F&host=ca-host-pub-2644536267352236&fwr=1&pra=3&rh=310&rw=371&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&fa=27&uach=WyJBbmRyb2lkIiwiMTIuMC4wIiwiIiwiU00tTTIxNUYiLCIxMzYuMC43MTAzLjEyNSIsbnVsbCwxLG51bGwsIiIsW1siQ2hyb21pdW0iLCIxMzYuMC43MTAzLjEyNSJdLFsiR29vZ2xlIENocm9tZSIsIjEzNi4wLjcxMDMuMTI1Il0sWyJOb3QuQS9CcmFuZCIsIjk5LjAuMC4wIl1dLDBd&dt=1749921698402&bpp=6&bdt=2454&idt=-M&shv=r20250611&mjsv=m202506100101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3De88fd1cfda16cffa%3AT%3D1748207137%3ART%3D1749921544%3AS%3DALNI_Ma34TebPQWu-1koBYDAtyVWKFufgQ&gpic=UID%3D000010e760850018%3AT%3D1748207137%3ART%3D1749921544%3AS%3DALNI_MZPpiUIlvIcc_gg9sVxF0yY8NfRtQ&eo_id_str=ID%3Ddd214e1fafa9b3fe%3AT%3D1748207137%3ART%3D1749921544%3AS%3DAA-AfjYrYewihfSwQMwdJEvn33qz&prev_fmts=0x0%2C411x411%2C411x411%2C411x411&nras=5&correlator=2368154833930&frm=20&pv=1&u_tz=330&u_his=1&u_h=892&u_w=412&u_ah=892&u_aw=412&u_cd=24&u_sd=2.625&dmc=4&adx=0&ady=3411&biw=411&bih=756&scr_x=0&scr_y=0&eid=31092114%2C31092886%2C95353386%2C95362656%2C95344787%2C95362797%2C95359266%2C95362806%2C95363071&oid=2&pvsid=3741894480430383&tmod=680829682&uas=3&nvt=1&fc=1408&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C412%2C0%2C412%2C756%2C411%2C756&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&bz=1&td=1&tdf=2&psd=W251bGwsbnVsbCxudWxsLDNd&nt=1&pgls=CAEaBTYuOC4x~CAEQBBoHMS4xNTQuMA..&ifi=6&uci=a!6&btvi=4&fsb=1&dtd=479

7 माल मशरूका लूटी-चोरी गई सम्पत्ति

8 मुचलका-व्यक्तिगत बंध पत्र

9 रोजनामचा-सामान्य दैनिकी

10 शिनाख्त-पहचान

11 शहादत-साक्ष्य

12 शुमार-गणना

13 सजायाफ्ता- दण्ड प्राप्त

https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?gdpr=0&us_privacy=1—&gpp_sid=-1&client=ca-pub-3494288933499863&output=html&h=411&adk=1383884220&adf=716144641&w=411&abgtt=7&lmt=1749921698&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=2322816253&ad_type=text_image&format=411×411&url=https%3A%2F%2Fwww.khabarnavis.com%2Fcg-police-new-dictionary-launched%2F&host=ca-host-pub-2644536267352236&fwr=1&pra=3&rh=310&rw=371&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&fa=27&uach=WyJBbmRyb2lkIiwiMTIuMC4wIiwiIiwiU00tTTIxNUYiLCIxMzYuMC43MTAzLjEyNSIsbnVsbCwxLG51bGwsIiIsW1siQ2hyb21pdW0iLCIxMzYuMC43MTAzLjEyNSJdLFsiR29vZ2xlIENocm9tZSIsIjEzNi4wLjcxMDMuMTI1Il0sWyJOb3QuQS9CcmFuZCIsIjk5LjAuMC4wIl1dLDBd&dt=1749921698402&bpp=5&bdt=2454&idt=-M&shv=r20250611&mjsv=m202506100101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3De88fd1cfda16cffa%3AT%3D1748207137%3ART%3D1749921544%3AS%3DALNI_Ma34TebPQWu-1koBYDAtyVWKFufgQ&gpic=UID%3D000010e760850018%3AT%3D1748207137%3ART%3D1749921544%3AS%3DALNI_MZPpiUIlvIcc_gg9sVxF0yY8NfRtQ&eo_id_str=ID%3Ddd214e1fafa9b3fe%3AT%3D1748207137%3ART%3D1749921544%3AS%3DAA-AfjYrYewihfSwQMwdJEvn33qz&prev_fmts=0x0%2C411x411%2C411x411%2C411x411%2C411x411&nras=6&correlator=2368154833930&frm=20&pv=1&u_tz=330&u_his=1&u_h=892&u_w=412&u_ah=892&u_aw=412&u_cd=24&u_sd=2.625&dmc=4&adx=0&ady=4179&biw=411&bih=756&scr_x=0&scr_y=0&eid=31092114%2C31092886%2C95353386%2C95362656%2C95344787%2C95362797%2C95359266%2C95362806%2C95363071&oid=2&pvsid=3741894480430383&tmod=680829682&uas=3&nvt=1&fc=1408&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C412%2C0%2C412%2C756%2C411%2C756&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&bz=1&td=1&tdf=2&psd=W251bGwsbnVsbCxudWxsLDNd&nt=1&pgls=CAEaBTYuOC4x~CAEQBBoHMS4xNTQuMA..&ifi=7&uci=a!7&btvi=5&fsb=1&dtd=498

14 सरगना -मुखिया

15 सुराग -खोज

16 साजिश -षडयंत्र

17 अदालत दिवानी -सिविल न्यायालय

19 फौजदारी अदालत- दांडिक न्यायालय

20 इकरार नामा -प्रतिज्ञापन

21 बनाम विक्रय -पत्रक

22 इस्तिफा -त्याग-पत्र

23 कत्ल-हत्या

24 कयास -अनुमान

25 खसरा क्षेत्र- पंजी

26 खतौनी -पंजी

27 गुजारिश -निवेदन

28 जब्त -कब्जे में लेना

29 जमानतदार -प्रतिभूति दाता

30 जमानत -प्रतिभूति

31 जरायम- अपराध

32 जबरन -बलपूर्वक

33 जरायम पेशा -अपराधजीवी

34 जायदादे मशरूका -कुर्क हुई सम्पत्ति

35 दाखिलखारिज- नामांतरण

36 सूद -ब्याज

37 हुजूर -श्रीमान/महोदय

38 हुलिया -शारीरिक लक्षण

39 हर्जाना क्षति-प्रतिपूर्ति

40 हलफनामा-शपथ-पत्र

41 दफा- धारा

42 फरियादी -शिकायतकर्ता

43 मुत्तजर्रर -चोट

44 इत्तिलानामा- सूचना पत्र

45 कलमबंद करना -न्यायालय के समक्ष कथन

46 गैरहाजिरी -अनुपस्थिति

47 चस्पा- चिपकाना

48 चश्मदीद- प्रत्यक्षदर्शी

49 जलसाजी- कूटरचना

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी-छिपे सालों से रह रहे एक बांग्लादेशी परिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस परिवार ने अपने नाम से कई फर्जी दस्तावेज भी बनवा रखे थे। पुलिस इनके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। साथ ही फर्जी कागजात बनाने वाले और घुसपैठ कराने वाले की पड़ताल कर रही है। टिकरापारा पुलिस अवैध तरीके से निवासरत विदेशी नागरिकों की खोजबीन में जुटी हुई थी। इसी दौरान एक परिवार के बारे में पुलिस को जानकारी मिली।

इनको पुलिस ने पकड़ा

यह परिवार टिकरापारा के धर्मनगर में किराए का मकान लेकर रह रहा था। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। यह परिवार मूल रूप से बांग्लादेश के मुख्तारपुर के थाना मुंशीगंज का रहने वाला है और रायपुर में काफी समय से रह रहा है। इन लोगों ने अपना नाम मो.दिलावर खान, उसकी पत्नी परवीन बेगम बताया है। साथ ही इनका एक नाबालिग बच्चा भी है।

फर्जी दस्तावेज जब्त किए गए

यह परिवार अंडा ठेला लगाकर जीवन यापन कर रहा था। फिलहाल टिकरापारा पुलिस इस परिवार से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस बांग्लादेशी परिवार ने भारतीय नागरिकता से संबंधित लगभग सभी दस्तावेज फर्जी तरीके से तैयार करवाया था। उनके पास से आधार कार्ड, राशन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। जिनकी जांच की जा रही है।

पहले भी तीन सगे भाई पकड़े गए

इससे पहले 10 फरवरी को छत्तीसगढ़ पुलिस की एंटी टेररिज्म स्क्वाड ने टिकरापारा के मिश्रा बाड़ा और ताज नगर में रह रहे बांग्लादेशी तीन भाइयों का भंडाफोड़ किया था। तीनों भाई यहां से भाग कर ईराक जाने की तैयारी में थे. इसीलिए छत्तीसगढ़ से मुंबई पहुंचे थे। मुंबई एयरपोर्ट से तीनों भाइयों को गिरफ्तार किया गया था। तीनों भाई इन दिनों रायपुर जेल में बंद हैं। तीनों आरोपियों के पास से भी फर्जी दस्तावेज मिले थे। तीनों फर्जी दस्तावेज के सहारे रायपुर में रह रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन के रूप में हुई थी।

रायपुर। राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र उरला की एक डामर फैक्ट्री में शनिवार की दोपहर भीषण आग लग गई।आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक काले धुएं का गुबार छा गया। आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही 4 से 5 दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि आग वेस्टर्न तार प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में लगी थी। इस फैक्ट्री में डामर यानी तारकोल का निर्माण किया जाता है।

आखिर कैसे लगी आग

प्रारंभिक जानकारी में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और उरला पुलिस मौके पर पहुंची। उरला थाना प्रभारी बीएल चंद्राकर के मुताबिक घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। अन्य दिनों की तरह आज भी फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। उसी दौरान अचानक आग लग गई। फैक्ट्री के भीतर काफी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग काफी तेजी से फैलने लगी।

हताहत होने की सूचना नहीं

इसे देख वहां काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। मजदूर तत्काल ही फैक्ट्री से बाहर निकल गए। इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। देखते ही देखते आग पूरे फैक्ट्री में फैल गई। जिससे काले धुएं का गुबार उठने लगा। काले धुएं का गुबार देखकर आसपास की फैक्ट्रियों में भी हड़कंप मच गया था।

दमकल कर्मियों की घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

केशकाल। सरकार की योजनाएं गरीबों और जरूरतमंदों के लिए होती हैं, लेकिन जब इन योजनाओं को लागू करने वाले कर्मचारी ही असंवेदनशील और भ्रष्ट निकले तो सोचिए आमजन का क्या हाल होता होगा। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

दरअसल, केशकाल विधानसभा क्षेत्र की ईरागांव की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसे राशन कार्ड बनवाने के बदले पंचायत के रोजगार सहायक संजय नेगी ने मुर्गा और बाद में अश्लील मांग की। महिला ने बताया कि जब कार्ड बन गया, तो आरोपी सहायक ने पहले ‘मुर्गा’ की मांग की और जब महिला ने पैसे देने की बात कही तो शर्मनाक तरीके से कथित तौर पर बोला – “अब पैसा नहीं चाहिए, एक रात तू चाहिए।” यह घटना ना केवल सरकारी पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है, बल्कि आम जनता के विश्वास पर भी आघात करती है।

दिन में मुर्गा, रात में जिस्म चाहिए… राशन कार्ड के बदले रोजगार सहायक ने महिला से की ये मांग, सुनकर पति के उड़े होश

मुर्गे से शुरू हुई मांग, फिर पहुंची अश्लीलता तक

महिला ने पंचायत को दिए अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपने परिवार के राशन कार्ड के लिए रोजगार सहायक संजय नेगी से संपर्क किया था। कार्ड बनाने के बाद संजय नेगी ने अनैतिक मांग कर दी। इस दौरान सहायक ने अशोभनीय और अश्लील बात की, जिससे वह और उसका परिवार आहत हो गए। घटना 26 मई की है। महिला ने यह बात अपने पति को बताई। फिर 15 दिन बाद ग्राम पंचायत में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।

ग्राम पंचायत और SDM ने लिया संज्ञान

ग्राम पंचायत स्तर पर पंच-सरपंच की उपस्थिति में रोजगार सहायक के खिलाफ उचित कार्यवाही का प्रस्ताव पारित किया गया। मामला बढ़ता देख महिला ने 9 जून को केशकाल जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत भी की। मामले की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है। आरोप सिद्ध होने पर रोजगार सहायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सिस्टम पर उठे सवाल

यह मामला न सिर्फ महिला की गरिमा का हनन है बल्कि यह उस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है जो गरीबों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा का दावा करती है। जब राशन कार्ड जैसे बुनियादी अधिकार को पाने के लिए एक महिला को शारीरिक शोषण का शिकार होना पड़े, तो यह हमारे लोकतंत्र की विफलता का जीवंत प्रमाण है। सरकार की योजनाएं तभी सफल मानी जाएंगी जब उन्हें ईमानदारी से लागू किया जाए, ना कि उन्हें शर्मनाक सौदों का ज़रिया बनाया जाए।

इजरायल ने शुक्रवार को ईरान की राजधानी तेहरान पर हवाई हमले किए, जिसमें परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। ईरान की राजधानी के उत्तर-पूर्व में कथित तौर पर जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद तेहरान के मुख्य हवाई अड्डे इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें निलंबित कर दी गईं हैं। इजरायल में पूरे देश में सायरन बजाए गए हैं और रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने ‘विशेष आपातकाल’ की घोषणा की है।

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख मारे गए

इजरायल के हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल हुसैन सलामी इजरायली हमले में मारे गए हैं। ईरानी की सरकारी मीडिया के मुताबिक, सलामी ईरानी सेना के प्रमुख अधिकारी थे। उनके नेतृत्व में IRGC ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली की देखरेख करता था। उनके अलावा ईरान के दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहंदी तेहरांची, फेरेदून अब्बासी, ईरान के सेना प्रमुख मोहम्मद बाघेरी और कुछ परमाणु वैज्ञानिक भी हमले में मारे गए हैं।

रक्षा मंत्री कैट्ज ने ईरान की ओर से आसन्न मिसाइल और ड्रोन जवाबी हमले की भी चेतावनी दी है। उन्होंने एक बयान में कहा, “ईरान के खिलाफ इजरायल के निवारक हमले के मद्देनजर, इजरायल और उसके नागरिक आबादी के खिलाफ मिसाइल और ड्रोन हमले तुरंत होने की उम्मीद है। यह हमला अमेरिका के समर्थन के बिना किया गया है। अमेरिका ने पहले ही खुद को इस ऑपरेशन से दूर कर लिया था।

नेतन्याहू ने दिया है अभियान को दिया ‘राइजिंग लायन’ नाम

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ हमलों को ‘राइजिंग लायन’ अभियान का हिस्सा बताया। उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि तेहरान से परमाणु खतरे को बेअसर करने के लिए यह अभियान जितने दिन भी चलाना होगा, उतना चलाया जाएगा। नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के पास 9 परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त यूरेनियम है। उनकी योजना 6 साल में 20,000 बैलिस्टिक मिसाइल बनाने की है, जो मिनटों में इजरायल पहुंच सकती है।

कठोर और निर्णायक” जवाब देगा ईरान

ईरानी सुरक्षा सूत्र ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि तेहरान इजरायल को “कठोर और निर्णायक” जवाब देने की योजना बना रहा है। अधिकारी ने कहा कि जवाबी कार्रवाई पर उच्चतम स्तर पर चर्चा की जा रही है। वहीं, इजरायल रक्षा बलों ने एक बयान में कहा, “आज ईरान परमाणु हथियार प्राप्त करने के पहले से कहीं अधिक करीब है। ईरानी शासन के हाथों में सामूहिक विनाश के हथियार इजरायल राज्य और व्यापक विश्व के लिए अस्तित्व का खतरा हैं।

अहमदाबाद। Ahmadabad plane crash सबकुछ मेरे सामने हुआ। मुझे पता नहीं कैसे यह हुआ। मुझे विश्वास नहीं होता कि मैं कैसे जिंदा बाहर निकला। थोड़े वक्त के लिए लगा था कि मैं भी मरने वाला हूं। मेरी आंख खुली तो लगा कि मैं जिंदा हूं। मैंने सोचा मैं यहां से निकल सकता हूं और मैं निकल गया।

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के प्लेन क्रैश हादसे में जिंदा बचे इकलौते यात्री विश्वास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मीडिया को अपनी आपबीती बताई। विश्वास ने कहा कि, टेक ऑफ होते ही पांच-दस सेकेंड के अंदर लगा कि स्टाप हो गया। बाद में ग्रीन और व्हाइट लाइट ऑन हो गई। फिर जैसे ही स्पीड बढ़ाई। उसी समय गिर गया और धमाका हो गया।

लोग मेरे सामने जलते रहे

मेरी सीट प्लेन के जिस हिस्से में थी, वो बिल्डिंग के निचले हिस्से से टकराया होगा। ऊपर के हिस्से में आग लग गई थी, कई लोग वहीं फंसे गए। शायद मैं सीट समेत नीचे गिर गया था। मैं जैसे-तैसे निकल पाया। दरवाजा टूट गया था और सामने कुछ खाली जगह दिखी, तो निकलने की कोशिश की। दूसरी साइड पर दीवार थी, वहां से शायद कोई नहीं निकल सका। आंखों के सामने ही दो एयर होस्टेस, एक अंकल-आंटी और सब कुछ जल रहा था।

पीएम मोदी ने जाना हालचाल

रमेश कुमार अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। PM मोदी ने शुक्रवार को उनसे मुलाकात की और हालचाल जाना। दोनों के बीच करीब 10 मिनट बातचीत हुई। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद हादसे को लेकर वहां पहुंचे हैं। इसके बाद रमेश ने DD न्यूज से बातचीत में कहा, PM ने उनका हालचाल जाना और पूछा कि हादसा कैसे हुआ। रमेश प्लेन की 11A सीट पर बैठे थे। हादसे के बाद वे घटनास्थल से खुद पैदल चलकर बाहर निकले।

रायगढ़। नगर निगम द्वारा वार्ड नंबर 29 के अंतर्गत आने वाले कयाघाट, जेलपारा और प्रगति नगर क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। निगम ने इन क्षेत्रों को “राष्ट्रीय गंदी बस्ती” घोषित करते हुए जल्द ही निर्माण ढहाने की चेतावनी दी है। इस नोटिस से इलाके में भारी तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है।

इस नोटिस के जारी होते ही स्थानीय निवासियों में गहरा आक्रोश और डर देखा जा रहा है। मकान तोड़े जाने की आशंका से लोग मानसिक रूप से टूट गए हैं। इसी तनाव का शिकार दुखनी बाई नामक महिला हुईं, जिन्हें दिल का दौरा पड़ गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों का कहना है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था और पुनर्वास योजना के, इस तरह की कार्रवाइयां अमानवीय हैं। लोगों ने निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विरोध की चेतावनी दी है।

निगम की इस कार्रवाई का सबसे दर्दनाक असर दुखनी बाई भुंईहर पर पड़ा, जिनकी नोटिस मिलने के कुछ मिनट बाद ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनका परिवार सदमे में है और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं प्रशासन ने अब तक दुखनी बाई की मौत पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन क्षेत्रीय पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है।

प्रशासन की मनमानी

वहीं, गंगा बाई बंजारे की मानसिक स्थिति पिछले एक सप्ताह से बिगड़ी हुई है। परिवार वालों का कहना है कि निगम की कार्रवाई की आशंका से वे बेहद तनाव में हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने वर्षों की मेहनत और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले लाभ से अपने घर बनाए हैं। ऐसे में अब इन्हें तोड़ने का आदेश प्रशासन की मनमानी और संवेदनहीनता को दर्शाता है।

बताते चलें कि लोगों का आरोप है कि एक ओर सरकार आवास उपलब्ध कराने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर उन्हीं घरों को अवैध घोषित कर गिराने की तैयारी की जा रही है। निगम ने 12 जून तक का समय दिया है, जो बेहद कम और अव्यावहारिक माना जा रहा है।

स्थायी समाधान की मांग

वहीं निवासियों का कहना है कि इतनी जल्दी में वे कुछ समझ भी नहीं पा रहे हैं कि क्या करें। वे शासन से मांग कर रहे हैं कि कार्रवाई को तत्काल रोका जाए और उन्हें स्थायी समाधान दिया जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है ताकि गरीब परिवारों को राहत मिल सके और ऐसे कठोर निर्णयों से मानवीय संकट न पैदा हो।

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की द्वितीय अवसर परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 8 जुलाई से 12वीं और 9 जुलाई से 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। जो परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए हैं या फिर जिन्हें अपनी श्रेणी सुधारनी है या जो परीक्षा में अनुपस्थित रहे वह द्वितीय अवसर परीक्षा का लाभ उठा सकते हैं।

इस साल 7 अप्रैल को 10वीं और 12वीं मुख्य बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं। जिसके बाद अब द्वितीय अवसर परीक्षा के टाइम टेबल जारी किए गए हैं।

ऐसा है टाइम टेबल

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 1 वर्ष में दो बार विद्यार्थियों को परीक्षा का अवसर प्रदान करना है जिससे कि उनका वर्ष बर्बाद ना हो। हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा 8 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। वही हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 9 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 9:00 से दोपहर 12.15 तक रहेगा।

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के बघमरा गांव में एक महिला की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान गीता बाई देवांगन के रूप में हुई है। घटना बालोद थाना क्षेत्र की है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई।

अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं

पुलिस ने बताया कि गीता बाई के सिर और गले पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं। घटनास्थल से घर के दूसरे कमरे में रखे एक फावड़े को जब्त किया गया है, जिससे हत्या किए जाने की आशंका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में मृतका की बहू पर संदेह जताया जा रहा है, जिससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन जांच तेजी से जारी है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी मोनिका ठाकुर और एसडीओपी देवांश सिंह राठौर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह हत्या का मामला है, लेकिन यह किसने और क्यों की, इसका खुलासा जांच के बाद ही किया जाएगा।

घर पर केवल सास- बहू थे मौजूद

वहीं मृतिका गीता बाई देवांगन के पति ने इस मामले में जानकारी दी कि एक दिन पहले उनका बेटा घूमने के लिए गया है और वो भी मंगलवार सुबह 9.30 बजे अपनी बेटी सीमा के घर देवरी चले गए थे। घर पर केवल उनकी पत्नी गीता और बहू खिलेश्वरी मौजूद थीं।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को एक बम धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। धमकी भरा ईमेल में दावा किया गया कि हाईकोर्ट और सीबीआई कोर्ट परिसर में विस्फोटक उपकरण रखे गए हैं और शाम 6:45 बजे तक परिसर को पूरी तरह खाली करने की मांग की गई।

धमकी को देखते हुए पूरे परिसर को खाली करवाया गया और डॉग स्कवाड समेत पुलिस की अतिरिक्त टीम पहुंची। हालांकि हाईकोर्ट स्वाभाविक रुप से खाली हो चुका था। इसके बाद पूरे परिसर की सावधानी से जांच की गई।

इस पते से आया ईमेल

ईमेल, जो abdul.abdia@outlook.com पते से कोर्ट के आधिकारिक संचार चैनल पर भेजा गया, में कई संवेदनशील मुद्दों का जिक्र था, जिसमें अजमल कसाब की फांसी और कुछ व्यक्तियों की हिरासत शामिल थी। इसमें पवित्र मिशन को अंजाम देने की धमकी दी गई थी, जिसमें कोर्ट परिसर में कथित तौर पर अमोनियम सल्फर-आधारित IEDs” लगाए गए होने का दावा किया गया।

Bomb threat in HC क्या था उद्देश्य

ईमेल में खुद को “मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब” नामक समूह से संबद्ध बताया गया और “ट्विनिंग IED मैकेनिज्म” की बात कही गई। जिसमें मानव आत्मघाती हमलावर RFID तकनीक से लैस उपकरणों को सक्रिय करेंगे  Bomb threat in HC इसमें यह भी उल्लेख था कि कोर्ट को एक निश्चित समय तक खाली कर देना चाहिए ताकि बड़े पैमाने पर हताहतों से बचा जा सके, हालांकि यह दावा किया गया कि उद्देश्य केवल “संपत्ति को नुकसान” पहुंचाना है।

नहीं मिला कोई विस्फोटक

संदेश में कई राजनीतिक और सांप्रदायिक संदर्भ थे, जिसमें राजनीतिक हस्तियों के नाम और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं व समूहों से कथित संबंधों का जिक्र था। एहतियात के तौर पर परिसर को खाली कराया गया और पूरे कैंपस में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। स्निफर डॉग्स और बम डिटेक्शन उपकरणों को परिसर में तैनात किया गया। प्राधिकारियों ने पुष्टि की है कि नवीनतम रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक कोई विस्फोटक उपकरण नहीं मिला है, लेकिन पूरे मामले की जांच जारी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से लंबित 57,000 शिक्षकों की भर्ती की मांग अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गई है। मुंगेली जिले के चन्द्रखुरी गांव के निवासी सूरज मानिकपुरी ने इस मुद्दे को उठाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है. उन्होंने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षित करने का अनुरोध किया है।

जानिए पत्र में क्या लिखा

सूरज ने अपने पत्र में लिखा, माननीय डोनाल्ड ट्रंप, आप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परम मित्र हैं। छत्तीसगढ़ में 57,000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा ‘मोदी की गारंटी’ के तहत की गई थी, लेकिन यह अभी तक पूरी नहीं हुई है। मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि आप अपने मित्र श्री मोदी को इस भर्ती को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहें, ताकि हजारों बेरोजगार शिक्षक उम्मीदवारों को न्याय मिल सके।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे शिक्षक भर्ती की मांग को रचनात्मक तरीके से उठाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। सूरज के इस कदम ने न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों का ध्यान खींचा है। स्थानीय शिक्षक उम्मीदवारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पहल की सराहना की है। इसे भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी के प्रति निराशा का प्रतीक बताया है।

छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की मांग लंबे समय से चर्चा में है। राज्य के बेरोजगार युवा और शिक्षक उम्मीदवार इस भर्ती को लेकर लगातार प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं। सूरज का यह पत्र उन हजारों युवाओं की आवाज को दर्शाता है, जो इस भर्ती के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।

युवाओं को उनका हक मिले

वहीं, कुछ लोग इसे एक मजाक के रूप में भी देख रहे हैं। लेकिन सूरज का कहना है कि उनका मकसद केवल अपनी बात को असामान्य तरीके से लोगों तक पहुंचाना था। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को उनका हक मिले. अगर मेरा पत्र एक मुहिम बनकर भर्ती प्रक्रिया को गति दे सके, तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी।

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सूरज का यह पत्र छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को गति देने में कोई भूमिका निभा पाएगा। साथ ही, यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस पत्र का कोई जवाब डोनाल्ड ट्रंप या भारत सरकार की ओर से आता है

जगदलपुर। बस्तर में 4 दशकों से काबिज माओवादियों ने आज 10 जून को बस्तर बंद का आव्हान किया है। नक्सल संगठन के जनरल सेक्रेटरी बसवाराजू व अन्य बड़े माओवादियों के मारे जाने का विरोध किया है। बंद के दौरान माओवादी विभिन्न घटनाओं को अंजाम देते हैं। माओवादियों के बंद को देखते हुए बस्तर में पुलिस अलर्ट मोड़ पर है।

नक्सलियों का आज बस्तर बंद

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि 21 मई को अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ के दौरान नक्सल संगठन के जनरल सेक्रेटरी बसवाराजू मारा गया। वहीं बीते कुछ महीनों में सेंट्रल लेवल सदस्य व स्टेट लेवल के सदस्यों के मारे जाने के विरोध में माओवादी संगठन पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के फिराक में हैं। इसी कड़ी में माओवादियों ने 10 जून को बस्तर बंद का आव्हान किया है।

अलर्ट पर सुरक्षाबल के जवान

बंद के दौरान माओवादी क्षेत्र की जनता, शासकीय संपति, प्राइवेट संपति और पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए अलग अलग पैंतरे आजमाते हैं। बंद के दौरान माओवादी किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें. इसके लिए पूरे बस्तर संभाग में सुरक्षाबल अलर्ट मोड़ पर है।