Home » man death in bhilai power house fly over
Tag:

man death in bhilai power house fly over

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के पावर हाउस ओवर ब्रिज में एक रेत से भरा हाइवा दुर्घटना का शिकार हो गया। सीएसपी ऑफिस से महज चंद मीटर दूर हाइवा लोहे की पोल से टकराया गया। वहीं रास्ते से गुजर रहे एक बीएसपी कर्मी (BSP worker) को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बीएसपी कर्मी का पैर टूट गया है। पूरी घटना मंगलवार सुबह की है। तेज रफ्तार हाइवा बुरी तरह से लोहे के पोल से टकराया जिससे चालक और हेल्पर केबिन में ही फंस गए। उन्हें तीन घंटे की मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

भागने की फिराक में था चालक
छावनी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 9 बजे एक रेत से भरा हाइवा सीजी 07 सीएन 2697 सेक्टर 1 की तरफ से नंदिनी जाने वाले ओवर ब्रिज से जा रहा था। हाइवा चालक इतनी तेज रफ्तार में आ रहा था कि उसने पहले ब्रिज के ऊपर बाइक सीजी 07 एई 0907 चालक बीएसपी कर्मी को टक्कर मारी।
इससे बीएसपी कर्मी का पैर टूट गया। इसके बाद वहां हाइवा को ना रोककर वो भागने की फिराक में था। जल्दबाजी और तेज रफ्तार में वो ब्रिज के पास लगे लोहे के बड़े पोल से जा टकराया।

गैस कटर से काटा केबिन को
लोगों ने किसी तरह से हाइवा के अंदर से परिचालक को बाहर निकाल लिया, लेकिन चालक स्टेयरिंग के बीच में ही फंसा हुआ था। उसे निकालने के लिए छावनी पुलिस ने गैस कटर मंगाया है। ट्रक के सामने केबिन का हिस्सा काटकर ड्राइवर को निकाला गया। एक महीने पहले भी एक तेज रफ्तार ट्रक सीएसपी ऑफिस की बाउंड्री से जा टकराई थी।

 

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में पावर हाउस फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से बीमार था। उसे पीलिया की शिकायत के साथ ही मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि सूचना मिली की फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक का शव पड़ा है। तुरंत कुछ सिपाही मौके पर भेजे गए। जांच करने पर शव के शरीर में कहीं भी चोट या अन्य निशान नहीं पाए गए हैं। 

मिर्गी का दौरा पड़ा

उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर लोगों ने मृतक की पहचान कैंप 2 निवासी हलक राम साहू के रूप में की। छावनी पुलिस आशंका जता रही है कि सुबह हलक राम पावर हाउस आया होगा। यहां उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा। वहीं सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने फिलहाल किसी तरह की की आशंका नहीं जताई है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।